PSL 2023: पीएसएल 2023 में वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने तहलका मचा दिया. जी हां मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के लिए खेलते हुए पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Record) ने टी20 फॉर्मेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पोलार्ड ने तूफानी अंदाज में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के खिलाफ अपने 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन की लाजवाब पारी खेली और इसी के साथ पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड भी बना डाला. पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Runs Record) के नाम अब टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.
पोलार्ड से ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle T20 Runs) और पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नाम शामिल है.
इसी के साथ पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Sixes) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो टी20 क्रिकेट (Pollard T20 Format SIxes Record) में सबसे ज्यादा छक्कों का है. जिसमे पोलार्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. पोलार्ड के नाम अब इस फॉर्मेट में 800 छक्के पूरे हो चुके हैं और इस लिस्ट में भी टॉप पर 1056 छक्कों के साथ क्रिस गेल टॉप पर हैं.
Most Sixes in T20s
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) March 4, 2023
1056 Chris Gayle
800 Kieron Pollard
587 Andre Russell
485 Brendon McCullum
473 Colin Munro
Pollard hit his 800th six today in PSL#PSLpic.twitter.com/7SJCcy0p1L
Kieron Pollard became the second player in Twenty20 history to hit 800 sixes.
— Cricket Mood (@Cricketmood) March 6, 2023
Can he overcome Chris Gayle, the leader of Universe? pic.twitter.com/KvxY6fsgB4
लाहौर में खेले गए मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars vs Multan Sultans) के बीच मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने केवल 7 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई. लाहौर कलंदर्स की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लेकर राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं