पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का 32वां मुकाबला बीते गुरुवार को पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पांच विकेट से शानदार जीत मिली. मैच के हीरो तेज गेंदबाज हसन अली और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स रहे. अली ने सर्वप्रथम गेंदबाजी के दौरान चार ओवरों के अपने स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान हेल्स ने पारी की शुरुआत करते हुए 49 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की बल्लेबाजी के दौरान टीम के 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) जिस तरीके से आउट हुए उनके बल्लेबाजी तकनीक में बड़ी खामी नजर गई. दरअसल पेशावर जाल्मी के लिए 16वां ओवर 26 वर्षीय तेज गेंदबाज सलमान इरशाद (Salman Irshad) कर रहे थे. उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर अली ने पिच पर चहलकदमी करते हुए बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, हालांकि वह इसमें फ्लॉप रहे. इस बीच मैदान में वह इरशाद की खतरनाक गेंद को रोकने के प्रयास में कैंची की तरह भी बनते दिखाई दिए.
IND vs SL, 1st T20: टीम इंडिया का करिश्मा, तोड़ दिया पाकिस्तान का वर्षों पुराना रिकॉर्ड
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो इस्लामाबाद की टीम अली के इस गैरजिम्मेदाराना शॉट के बावजूद यह मुकाबला पांच विकेट से जीतने में कामयाब रही. इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे विजेता टीम ने तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
.