मुंबई:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान के चोटिल होने के कारण टीम में प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है।
जहीर खान वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी नहीं खेल सके थे और अब वह आईपीएल-7 के किसी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आईपीएल की तकनीकी समिति ने आईपीएल-7 के शेष मैचों के लिए शनिवार को प्रवीण कुमार के मुंबई इंडियन्स में शामिल होने को हरी झंडी दे दी, जिसके तहत प्रवीण शनिवार से ही आईपीएल-7 में हिस्सा ले सकेंगे। जहीर खान ने आईपीएल-7 के छह मैचों की छह पारियों में 6.53 की इकॉनमी रेट से 146 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जहीर खान, प्रवीण कुमार, आईपीएल-7, मुंबई इंडियन्स, इंडियन प्रीमियर लीग, IPL-7, Zaheer Khan, Praveen Kumar, Indian Premier League