Who Is Pratika Rawal: आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे प्रारूप में व्यक्तिगत तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. टीम के लिए उन्होंने आज (15 जवरी 2025) आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में पारी का आगाज करते हुए कुल 129 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 119.38 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाने में कामयाब रहीं. जिसके बदौलत भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ 435-5 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
कौन हैं प्रतिका रावल?
प्रतिका रावल का जन्म राजधानी दिल्ली में एक सितंबर साल 2000 में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 24 साल है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं. देश के लिए उन्होंने महिला क्रिकेट टीम में 150वीं खिलाड़ी के रूप में एंट्री ली है.
प्रतिका रावल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें प्रतिका रावल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल छह वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से छह पारियों में 74.00 की औसत से 444 रन निकले हैं. रावल के नाम वनडे में कुल एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल तीन पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें 31.50 की औसत से दो सफलता हाथ लगी है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन खर्च कर दो विकेट है.
साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं प्रतिका
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिका क्रिकेट के साथ-साथ साइकोलॉजी की स्टूडेंट भी हैं. उनका पूरा परिवार राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर में रहता है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा-दीक्षा बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं