India Registers Largest Margin Of Win In Rajkot: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (15 जवरी 2025) राजकोट में खेला गया. जहां मंधाना एंड कंपनी ने विपक्षी टीम को 304 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. वनडे प्रारूप में भारतीय महिला टीम की रनों के अंतर के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2017 में महिला खिलाड़ियों ने पोटचेफस्ट्रूम में आयरलैंड के खिलाफ ही 249 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 131-10 रन पर ही ढेर हो गई आयरलैंड की टीम
भारतीय महिला टीम की तरफ से मिले 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 31.4 ओवरों में महज 131 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स (41) के अलावा चौथे क्रम की खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (36) ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाईं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य आयरिश महिला क्रिकेटर भारतीय गेंदबाजों के सामने रनों के लिए हमेशा जूझते हुए ही नजर आईं.
India's biggest-ever Women's ODI win ✅
— ICC (@ICC) January 15, 2025
3-0 cleansweep ✅
India end their ICC Women's Championship campaign in style 💥#INDvIRE 📝: https://t.co/Dhwf6eot4r pic.twitter.com/L4x4pRyK1M
दीप्ति शर्मा ने चटकाए तीन विकेट
भारत की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा गेंदबाजी के दौरान सबसे सफल गेंदबाज रहीं. टीम के लिए उन्होंने कुल 8.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा तनुजा कंवर ने दो और तितास साधु, सायाली सतघरे एवं मीनू मणि ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
435-5 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय महिला टीम
इससे पहले राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए प्रतीका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए रावल ने 129 गेंद में 154, जबकि मंधाना ने 80 गेंद में 135 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के आलवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋचा घोष ने 42 गेंद में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रही थीं सबसे सफल गेंदबाज
आयरलैंड महिला टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रहीं. जिन्होंने आठ ओवरों में 71 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए थे. उनके अलावा अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी को एक-एक सफलता मिली थी.
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम का किया सूपड़ा साफ
आखिरी वनडे मुकाबले में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला टीम को पहले वनडे मुकाबले में 93 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत मिली थी, जबकि दूसरा मुकाबला उन्होंने 116 रनों के अंतर से अपने नाम किया था. अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 304 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली है.
यह भी पढ़ें- INDW vs IREW: स्मृति मंधाना भारत ही नहीं, पूरे एशिया में यह कारनामा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं