
Pratika Rawal, India Women vs Ireland Women: भारतीय महिला टीम की तरफ से प्रतीका रावल ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी है. तब से वह दिन प्रतिदिन एक पायदान ऊपर ही चढ़ीं हैं. 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने आज (15 जनवरी 2025) आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. इन्हीं उपलब्धियों में एक खास उपलब्धि यह भी उनके नाम जुड़ गई है कि वह देश के लिए घरेलू जमीं पर वनडे में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. खास मामले में उन्होंने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा है. मंधाना ने घरेलू जमीं पर वनडे में 136 रन की व्यक्तिगत पारी खेली थी. मगर आज रावल ने आयरलैंड के खिलाफ 154 रन बनाते हुए उन्हें पछाड़ दिया है.
घरेलू मैदान पर वनडे में भारतीय महिलाओं का सर्वोच्च स्कोर
154 - प्रतीका रावल
136 - स्मृति मंधाना
135 - स्मृति मंधाना
117 - स्मृति मंधाना
Maiden ODIs Century for Pratika Rawal #INDvIRE pic.twitter.com/zyW91fxCzb
— Riya Rathore (@RathoreRiya7) January 15, 2025
आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खूब चला प्रतीका का बल्ला
आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में आज प्रतीका रावल का बल्ला खूब चला. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 129 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 119.38 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया है. यही नहीं पूरे सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिसके लिए वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी पाने में कामयाब रहीं.
यह भी पढ़ें- Who Is Pratika Rawal? साइकोलॉजी की स्टूडेंट, दिल्ली से नाता, जानें कौन हैं युवा सनसनी प्रतिका रावल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं