
- श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीती
- प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर 12वां 5 विकेट हॉल हासिल किया
- जयसूर्या ने 41 पारियों में 12 बार 5 विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया है
- चमिंडा वास ने 12 बार 5 विकेट हॉल के लिए 194 पारियां खेली थीं।
Prabath Jayasuriya record: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (SL vs BAN, 2nd Test) को एक पारी और 78 रन से हरा दिया. इस मैच में प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहे. प्रभात जयसूर्या का टेस्ट में यह 12वां 5 विकेट हॉल है. बता दें कि ऐसा कर जयसूर्या ने पूर्व दिग्गज चमिंडा वास का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, प्रभात जयसूर्या ने केवल 41 पारियों में में 12 विकेट हॉल करने का कमाल अपने टेस्ट करियर में करने में सफल रहे तो वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने अपने पूरे करियर में 12 बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया था. लेकिन इसके लिए वास को 194 पारियों में गेंदबाजी करनी पड़ी थी. यानी 12 विकेट हॉल अपने करियर में हासिल करने के लिए प्रभात जयसूर्या को चमिंडा वास से कम पारियां खेलनी पड़ी है. वहीं, प्रभात जयसूर्या के नाम 22 टेस्ट मैच में 12 बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल भी दर्ज हो गया है.
टेस्ट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 5विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज (Most 5-Wicket haul for Sri Lanka in Tests)
मुथैया मुरलीधरन - 67 (228 पारी)
रंगना हेराथ - 34 (170 पारी)
प्रभात जयसूर्या - 12* (41 पारी)
चामिंडा वास - 12 (194 पारी)
दिलरुवान परेरा- 8
Dominance Displayed! 🇱🇰🏏
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 28, 2025
Sri Lanka crush Bangladesh by an innings and 78 runs in SSS Colombo!
•Pathum Nissanka leads with a superb 158
•Prabath Jayasuriya spins a web with 5/56
•Sonal Dinusha shines with 3/22 on debut
Victory sealed in style at the 2nd Test! 🏆
#SLvBAN… pic.twitter.com/1rx6Q42Jwv
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 247 रन और दूसरी पारी में 133 रन ही बना सके. इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया है. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर खत्म हुआ था.
नजमुल हुसैन ने बांग्लादेश टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा (Najmul Hossain Shanto)
वहीं, श्रीलंका से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. स्टाइलिश बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर नजमुल हुसैन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ़ दो मैचों की सीरीज़ में शानदार बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज़ बनकर उभरे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 100 की शानदार औसत से 300 रन बनाए, जिसमें पहले टेस्ट में लगातार दो शतक भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं