विज्ञापन

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से मिलेंगे पीएम मोदी, इस दिन हो सकती है मुलाकात- रिपोर्ट

PM Modi Will Meet World Champion Team India: विश्व विजेता भारतीय टीम खिताब जीतने के बाद बुधवार को राजधानी दिल्ली में रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान टीम के खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है.

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से मिलेंगे पीएम मोदी, इस दिन हो सकती है मुलाकात- रिपोर्ट
World Champion Team India: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से मिलेंगे पीएम मोदी
  • हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
  • भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर 52 साल के इंतजार को खत्म किया.
  • टीम इंडिया ने लीग चरण में तीन हार के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने रविवार को 52 सालों के इंतजार को खत्म किया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.  भारत को 2005 और 2017 में फाइनल में हार मिली थी. टीम इंडिया की इस जीत के बाद करोड़ों फैंस झूम उठे. यह जीत भारत में महिला क्रिकेट को नई दिशा दे सकती है. विश्व विजेता भारतीय टीम खिताब जीतने के बाद बुधवार को राजधानी दिल्ली में रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान टीम के खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है. आईएएनएस को जानकारी मिली है कि नवी मुंबई में मौजूद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मंगलवार शाम तक नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अपने-अपने घर लौट जाएंगे.

हालांकि अभी तक किसी आधिकारिक 'विक्ट्री परेड' की योजना नहीं बनाई गई है, लेकिन इस खिताबी जीत के बाद सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपए के नकद इनाम की घोषणा की गई है. यह राशि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति के बीच बांटी जाएगी.

भारत ने लीग चरण में लगातार तीन हार के बाद शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. आखिरकार रविवार को, भारत ने खचाखच भरे स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार महिला क्रिकेट में विश्व कप खिताब जीता.

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में शेफाली वर्मा (87) और दीप्ति शर्मा (58) का अहम योगदान रहा. विपक्षी टीम की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट निकाले, जबकि शेफाली वर्मा को 2 विकेट हाथ लगे। टीम इंडिया ने 52 रन से मुकाबला अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Shafali Verma: पहले ठोके 87 रन, फिर झटके 2 विकेट...फाइनल में शेफाली वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Amol Muzumdar: गुरु के पैर छू रो पड़ीं हरमनप्रीत... कहानी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com