भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को होने वाला शृंखला का चौथा मैच बारिश के कारण दूसरी पारी में 4.1 ओवर का खेल होने के बाद रद्द घोषित कर दिया गया।
बारिश के कारण मैच रुकने से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान जॉर्ज बैले (98) और ग्लेन मैक्सवेल (92) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 295 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और विनय कुमार तथा रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत के लिए शृंखला में जीत हासिल करने की चुनौती बढ़ गई है। अब तक चार मैचों में दो जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है, तथा शेष तीन मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतकर वह शृंखला बराबर करने में कामयाब हो जाएगी।
दूसरी तरफ भारत को शृंखला जीतने के लिए अब शेष तीनों मैच जीतने होंगे। हालांकि भारत की आईसीसी एक-दिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थिति को अब कोई खतरा नहीं रह गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं