विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा : फिक्सिंग पर बोले राहुल द्रविड़

खिलाड़ियों को सतर्क रहना होगा : फिक्सिंग पर बोले राहुल द्रविड़
अहमदाबाद:

राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने प्रसन्नता जताई कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक स्पॉट फिक्सिंग या मैच फिक्सिंग विवाद सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर समय अपने आंख और कान खुले रखने होंगे।

द्रविड़ ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि अभी तक मैच फिक्सिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन हमें चौकन्ना रहना होगा और अपने आंख कान खुले रखने होंगे क्योंकि खेल को खराब करने की कोशिश में लोग जुटे होंगे।'

पिछले सत्र में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवादों के घेरे में आ गया था और राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था।

द्रविड़ के साथ रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन, मुख्य कोच पैडी उपटन और कुछ अन्य खिलाड़ी भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे।

जयपुर में आईपीएल का कोई मैच इस साल नहीं है लिहाजा अहमदाबाद को राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान बनाया गया है। द्रविड़ को यहां स्थानीय समर्थन मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद हमेशा रायल्स के लिये लकी रहा है। हमारा रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा रहा है और क्रिकेटप्रेमी यहां खेल के उसी तरह दीवाने हैं। मुझे उम्मीद है कि स्थानीय लोगों से हमें समर्थन मिलेगा।'

वाटसन ने टीम का मेंटर बनने के लिये द्रविड़ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे कप्तानी सौंपी गई तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं राहुल जैसे बेहतरीन क्रिकेटर से सीख रहा हूं जिसे पता है कि हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है।'

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई कोच नहीं है मसलन गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच या फील्डिंग कोच।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, Rahul Dravid, IPL Spot Fixing, Rajasthan Royals