PBKS vs MI: ईशान किशन ने मुकाबले में बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की
नई दिल्ली: PBKS vs MI, IPL 2023: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में बुधवार को डबल हेडर के तहत दिन के दूसरे मुकाबले में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने करारा जवाब देते हुए पंजाब किंग्स को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब से जीत के मिले मिले 215 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए, तो लगा कि इंडियंस के लिए मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ने जा रही हैं. इन-फॉर्म कैमरून ग्रीन (23) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन दूसरे ओपनर ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) ने शीर्ष स्तरीय बल्लेबाजी करते हुए मैच की तस्वीर बदल दी. इन दोनों ने मिलकर मुंबई को मुकाबले में ला दिया. और बाद में टिम डेविड (नाबाद 19) और तिलक वर्मा (नाबाद 26) ने आतिशी तेवर दिखाते हुए सात गेंद बाकी रहते हुए मुंबई को जीत दिला दी. ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड
पहली पाली में पंजाब किंग्स के उम्दा बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा. मुंबई से बैटिंग का न्योता मिलने के बाद पंजाब की शुरुआत खराब रही, जब प्रभसिमरन सिंह (9) रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन कप्तान धवन (30) और मैथ्यू शॉर्ट (27) ने छोटी पारी के बावजूद स्कोर चलायमान रखा. लेकिन पंजाब को मजबूत स्कोर देने का काम किया खास तौर पर लियम लिविंगस्टोन (नाबाद 82 रन) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (नाबाद 49) ने. इन दोनों ने आखिरी ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनायी की. और इस प्रयास से पंजाब किंग्स ने कोटे के ओवरों में 3 विकेट पर 214 का स्कोर खड़ा कर लिया. पंजाब ने आखिरी दस ओवरों में 1 विकेट खोकर 126 रन बटोरे और अपनी परछायी भर दिख रहे जोफ्रा आर्चर की की खासी पिटायी की. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो और अरशद खान ने 1 विकेट लिया. इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं:
मुंबई: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहला वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मढवाल, अरशद खान
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह