
Pat Cummins Statement After Victory Against Chennai Super Kings: आखिरकार लगातार हार की बेड़ियों को तोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन की अपनी अपनी तीसरी सफलता हासिल कर ली है. टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला बीते कल (25 अप्रैल 2025) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां हैदराबाद की टीम आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, 'ये जीत बहुत शानदार रही. आज रात कई चीजें हमारे हक में रहीं. लड़कों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. हार के बाद टीम में मुस्कान देखकर अच्छा लगा.'
बातचीत के दौरान कमिंस ने ये भी बताया कि उनकी टीम ने अपनी बनाई गई रणनीति के साथ बखूबी खेला. एसआरएच के कप्तान ने कहा, 'हमारा प्रदर्शन काफी सटीक था. टॉप ऑर्डर के कुछ प्लेयर्स ने खेल को अपने हाथ में लिया. इन हालात में हमने हेनरिक क्लासेन को ऊपर और नीतीश रेड्डी को आखिर में फिनिश करने की जिम्मेदारी दी थी.
पैट कमिंस ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में एसआरएच की पहली जीत पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'हमारा चेपॉक में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आज की जीत से खुश हूं. आगे हमें और सटीक खेलना होगा.'
मैच का परिणाम
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 154 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एसआरएच की टीम ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया. पिछले मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं