Caribbean Premier League 2021: वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच सेंट किट्स और नेविस में खेले जाने वाले हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) में खेलेंगे, गेल सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिये खेलेंगे जिसके लिये वह 2017 और 2018 में खेल चुके हैं. दुनिया के शीर्ष स्पिन हरफनमौला शाकिब जमैका टाल्लावाह के लिये खेलेंगे जो 2016 और 2017 में भी इस टीम के लिये खेल चुके हैं लेकिन 2019 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिये खेले थे. डु प्लेसी सेंट लूसिया जौक्स के लिये खेलेंगे. टूर्नामेंट के सारे मैच कोरोना महामारी के कारण वार्नर पार्क पर ही खेले जायेंगे. वहीं, भारत के अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे समित पटेल इस बार सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले टॉप 5 क्रिकेट कोच, रवि शास्त्री और मिस्बाह उल हक भी लिस्ट में
Great to be on board guys @Zouksonfire. I am really excited to play in the @CPL. See you all out in the Caribbean.
— Samit Patel (@Samitpatel21) May 28, 2021
बता दें कि समित पटेल (Samit Patel) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 खेले थे, फाइनल में समित ने कमाल की पारी खेली थी और नाबाद 62 रन बनाए थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 फाइनल में भारत को जीत मिली थी, उसमें समित ने कप्तान उन्मुक्त चांद के साथ शतकीय पार्टनरशिप की थी और भारत को जीत दिलाई थी. घरेलू क्रिकेट में समित पटेल गुजरात, गोवा, त्रिपुरा और बड़ौदा की तरफ से खेल चुके हैं. समित ने बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेले हैं. अबतक उन्होंने 28 टी20 मैचों में 708 रन बनाए हैं और साथ ही 24 विकेट लिए हैं. घरेलू क्रिकेट में नाम कमाने के बाद भी समित को भारतीय सीनियर टीम में जगह नहीं मिल सकी है. अब समित के पास सीपीएल में अपने परफॉर्मेंस से खुद को साबित करने का मौका होगा.
Here is our full squad for the 2021 season. Who is ready? We know we are! #ZouksSaChaud #CricketPlayedLouder #CPL21 pic.twitter.com/dnmHvIsn20
— St Lucia Zouks (@Zouksonfire) May 28, 2021
इस बार सीपीएल में कुल 33 मैच खेले जाएंगे. सीएीएल में खेलने वाली सभी 6 टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टूर्नामेंट में इस बार 101 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बारबाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पहली बार आमिर सीपीएल में खेलते हुए दिखेंगे.
सेंट किट्स एंड नेविस: ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, क्रिस गेल, फैबियन एलेन, रैसी वैन डर डुसेन, एनरिक नॉर्टजे, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, वनिन्दु हसारंगा, डेवोन थॉमस, रयाद इमरित, रहमानुल्ला गुरबाज़, कॉलिन आर्चीबाल्ड, जॉन-रस जैग्गेसर, डोमिनिक ड्रेक्स, जोशुआ डा सिल्वा, मिकाइल लुईस.
रिटायरमेंट के बाद भी 'बूढ़े शेर' हाशिम अमला का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाए 577 रन- Video
बारबाडोस ट्राइडेंट्स: क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओशेन थॉमस, काइल मैयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आजम खान, रेमन रिफर, जस्टिन ग्रीव्स, एशले नर्स, शफीकुल्लाह गाफरी, नईम यंग, जोशुआ बिशप, समित पटेल.
गयाना अमेजन वॉरियर्स: निकोलस पूरन, शोएब मलिक, इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, मोहम्मद हफीज, ब्रैंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, वकार सलामखिल, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, नियाल स्मिथ, गुडाकेश मोटी, एंथनी ब्रम्बल, केविन सिंक्लेयर, अशमीड नेड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
जमैका तलवास: आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉवमैन पॉवेल, हैदर अली, चैडविक वॉल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, कायेस अहमद, जेसन मोहम्मद, मिगाइल प्रिटोरियस, केनर लुईस, इब्राहिम जाद्रान, वीरासामी पेरामौल, अभिजय मानसिंघ, जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंज़ी, रयान परसौद.
सेंट लूसिया जूक्स: फाफ डू प्लेसी, वहाब रियाज, कीमो पॉल, मैथ्यू वेड, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, उस्मान कादिर, समित पटेल, ओबेद मैककॉय, रहकीम कॉर्नवॉल, मार्क डेयल, रोस्टन चेज, जैवेल ग्लेन, केरोन कॉटॉय, जेवर रॉयल, कदीम एलेयने, अल्जारी जोसेफ.
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: कायरन पोलार्ड, रवि रामपाल, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, संदीप लामिचाने, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, इसुरु उदाना, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, दिनेश रामदीन, टियन वेबस्टर, अकील होसैन, जेडन सील्स, लियोनार्डो जूलियन, अली खान. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं