विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2023

"विराट या रोहित या बुमराह खेलते हैं..." पूर्व खिलाड़ी ने T20 World Cup में सबसे बड़ी परेशानी की ओर दिलाया ध्यान

Parthiv Patel: पार्थिव पटेल ने कहा कि टीम को टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाल के सालों में खेले गए टूर्नामेंटों में टीम इंडिया की यह समस्या रही है.

"विराट या रोहित या बुमराह खेलते हैं..." पूर्व खिलाड़ी ने T20 World Cup में सबसे बड़ी परेशानी की ओर दिलाया ध्यान
Parthiv Patel: पार्थिव पटेल ने कहा कि टीम को टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है.

Parthiv Patel on right combination for T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें अधिकतर वहीं खिलाड़ी हैं जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मौका दिया गया था. इसका मतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर होने वाली सीरीज के दौरान टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों वाली उस टीम पर होगी,  जिसके अधिकतक खिलाड़ी पहली बार दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएंगे. वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. आईपीएल से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज होगी और भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि टीम को टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाल के सालों में खेले गए टूर्नामेंटों में टीम इंडिया की यह समस्या रही है.

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज पर कहा,"मेरे लिए भारत की सबसे बड़ी चुनौती हमेशा सही संयोजन ढूंढना रही है, खासकर टी20 प्रारूप में. और हमारे पास मैच नहीं हैं. अब हम सिर्फ तीन अफगानिस्तान मैचों के बारे में बात कर रहे हैं, अगर उनमें विराट या रोहित या बुमराह खेलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे भारत को ध्यान में रखना होगा."

टी20 विश्व कप 2024 से पहले आईपीएल का आयोजन होना है और ऐसे में इस बार का आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. पार्थिव ने इसको लेकर कहा,"वरना, उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले के साथ जाना होगा. लेकिन फिर आपको आईपीएल के बीच में ही टीम की घोषणा भी करनी होगी. इसलिए यह एक चुनौती है. मुझे यकीन है कि टीम की घोषणा करने से पहले उन्होंने सोचा होगा कि विश्व कप के लिए कौन कतार में है और क्या हम उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए लाना चाहते हैं. यह एक जटिल स्थिति है."

जसप्रीत बुमराह ने एक साल में सिर्फ दो टी20 खेले हैं, हालांकि इस दौरान वो अधिकतक समय चोट के चलते टीम से बाहर रहे थे. भारत के 2022 टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद से रोहित और कोहली दोनों ने कोई टी20 मैच नहीं खेला है. रवींद्र जडेजा, जिन्होंने पिछले साल अगस्त से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम के उप-कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.

पार्थिव पटेल ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि वे इस युवा टीम के साथ जाकर अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. भारत में प्रतिभा की आपूर्ति की कोई कमी नहीं है. बहुतायत की समस्या अभी भी एक समस्या है और हमें सही संयोजन ढूंढना होगा. उन्होंने जो भी टूर्नामेंट खेले हैं, उनमें भारत को किसी टीम ने चारो खाने चित नहीं किया, उन्हें सामरिक रूप से मात दे दी गई. चाहे वह 2023 का फाइनल हो, 2021 टी20 विश्व कप जहां भारत पुराना टी20 खेल खेल रहा था, 2019 में नंबर 4 की समस्या थी."

पार्थिव ने इस दौरान अगले टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी कौन करेगा, इस पर चिंता जताई हौ. पार्थिव ने कहा,"मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ कोच होंगे, इसे लेकर भी भ्रम है. हमें नहीं पता कि कप्तान कौन होगा. मुझे लगता है कि इस टी20 विश्व कप में उनकी सबसे बड़ी समस्या सही संयोजन ढूंढना होगा."

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, राशिद खान को हटाकर नंबर एक पर पहुंचा ये गेंदबाज

यह भी पढ़ें: "जब तक मैं चल-फिर सकता हूं..." ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में खेलते रहने को लेकर दिया बड़ा बयान, झूम उठेंगे RCB फैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: