Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने दी दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात

Pakistan vs South Africa: सिडनी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने दी दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात

Pakistan vs South Africa Live Updates: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का मुकाबला

Pakistan vs South Africa T20 World Cup: सिडनी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने 33 रन से जीत दर्ज की है. बारिश के कारण संशोधित 142 के नए लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवरों में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी और उसेस 33 रन से मुंह की खानी पड़ी. मैच रुकने के समय 186 रनों का पीछा कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर में चार विकेट पर 64 रन बनाए थे. इसी स्कोर पर बारिश आयी, तो यहां से उसे 142 का लक्ष्य मिला. लेकिन उसके लिए कहानी बहुत ज्यादा खराब पहले से ही हो चुकी थी. जब पाकिस्तान ने उसे जीत के लिए 186 का खासा मुश्किल लक्ष्य दिया था, तो उसके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (0) और रीले रोसोव (7) सस्ते में आउट हो गए. और फिर जब शादाब खान ने बवुमा (36) और मार्करम (20) को एक ही ओवर में चलता किया, तो पाकिस्तान पूरी तरह से एकदम ड्राइविंग सीट पर आ गया. और फिर जब बारिश के ब्रेक के बाद उसे 30 गेंदों पर जो 73 रन बनाने थे, तो उसकी राह खासी मुश्किल हो गयी. और फिर यह साबित भी हुआ. लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के दबाव में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर लौटते रहे और पूरी पारी 14 ओवरों में 9 विकेट पर 108 रन पर खत्म हुयी. 
 

स्कोर अपडेट्स)

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान औऱ इफ्तिखार अहमद ने खतरनाक बल्लेबाजी की, दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 185 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. शादाब ने  22 गेंद पर 52 रन बनाए तो  वहीं इफ्तिखार 51 रन की पारी खेली.  दोनों की आतिशी पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बना पाने में सफल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा 4 विकटे लिए. 


साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

Here are the LIVE Score Updates of T20 World Cup Match between Pakistan Vs South AFrica straight from Sydney Cricket Ground, Sydney