
Pakistan vs Bangladesh, Champions Trophy 2025 Live updates: पाकिस्तान और बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान बिना जीत के खत्म हुआ, क्योंकि गुरुवार को दोनों के बीच रावलपिंडी में होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. बारिश के चलते मैच का टॉस भी नहीं हो पाया. पाकिस्तान को लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन और उसके बाद भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली. जबकि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 6 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के रद्द होने के साथ ही दोनों टीमों के अंक का खाता को खुला, लेकिन दोनों का अभियान बिना जीत के ही खत्म हुआ. यह लगातार तीसरी बार है जब पाकिस्तान किसी वैश्विक व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरणों में बाहर हुआ है, इससे पहले 2024 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप में भी वह जल्दी बाहर हो गया था. (Score Update)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं