
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था. इस खबर पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने रिएक्ट किया है. कैफ ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं उन लोगों के लिए व्यक्त की है जिनके करीबी इस प्लेन दुर्घटना में नहीं बच पाए हैं. कैफ ने ट्वीट में लिखा, कराची में प्लेन क्रैश की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है. मेरा दिल उन लोगों के लिए दुआ कर रहा है जिन्होंने अपने परिवार वालों को इस घटना में खोया है. कैफ के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
Sad to hear about the #PIACrash in Karachi today. My heart goes out to the families of the civilians and the passengers who lost their lives.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 22, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर दी है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे और यह एयरबस A320 विमान था. जीयो न्यूज की खबर के अनुसार विमान रनवे पर लैंड करने से ठीक एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई.
Following army officers were also on board PK 8303.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 22, 2020
- 2/Lt Hamza yousaf(141 LC)
- Maj Shehryar with family
(111 L/C)
- Lt Shaheer (137 L/C)
- Lt Balach (136 L/C)
- Capt Ahmed Mujataba khan, (131 LC)
Prayers & hoping for more survivors & miracles. #PIAPlaneCrash
पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दिएखाए गए विजुअल्स में विमान के मलबे और इलाके के कुछ घरों में लगी आग देखी जा सकती है. धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों के हवाले से कहा कि विमान के साथ संपर्क उसके उतरने से एक मिनट पहले कट गया था. पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि पाक सेना के त्वरित प्रतिक्रिया बल और पाकिस्तान रेंजर्स राहत और बचाव के प्रयासों में सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर हैं, क्योंकि भारी भीड़ और संकरी गलियों के कारण इसमें दिक्कत आ रही है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ समय पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं