पाकिस्तान पूर्व दिग्गज ने किया बाबर आजम का समर्थन, मियांदाद ने PCB अधिकारियों को दी यह सलाह

पिछले दिनों Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुचंने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है

पाकिस्तान पूर्व दिग्गज ने किया बाबर आजम का समर्थन, मियांदाद ने PCB अधिकारियों को दी यह सलाह

कराची:

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जावेद मियांदाद और मिस्बाह उल हक ने मंगलवार को बाबर आजम का बचाव करते हुए कहा कि हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान को सीधे तौर पर दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए क्योंकि क्रिकेट एक टीम खेल है. मियांदाद और मिस्बाह  ने यहां एक कार्यक्रम में देश के क्रिकेट अधिकारियों से इस हार के बाद ज्यादा घबराहट दिखाने से बचने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी


इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

मियांदाद ने कहा, ‘सिर्फ बाबर आजम को दोष क्यों दिया जाए जब बाकी टीम ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.' उन्होंने कहा, ‘देखिए हमारी टीम उतनी बुरी नहीं है जितनी एशिया कप में खेली थी. World Cup 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने की उसमें काफी संभावनाएं हैं. बस यह देखना है कि हमारे खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में दर्शकों से भरे स्टेडियम से कैसे सामंजस्य बिठाते हैं. भारत में हमारे खिलाड़ियों को शत्रुता का सामना करना पड़ सकता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिस्बाह ने भी कहा कि पाकिस्तान तभी अच्छा करेगा जब टीम में सभी खिलाड़ी सामूहिक रूप से योगदान देंगे. उन्होंने कहा, ‘यह उम्मीद न करें कि बाबर हर बार अच्छा प्रदर्शन करेगा. यह संभव नहीं है. यह टीम एक सामूहिक इकाई के रूप में सफल रही है और उन्हें भारत में भी यह याद रखना चाहिए.'