मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में परिवार के साथ मिस्बाह उल हक (फोटो : PCB Twitter पेज से साभार)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करारी हार को भुलाकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ओल्ड ट्रैफर्ड के भ्रमण पर निकल गए। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि पाकिस्तानी टीम को तीसरे टेस्ट के लिए परिवार को साथ रखने की इजाजत नहीं मिली है। फिर खबर आई कि उन्हें इसकी अनुमति मिल गई है। इस भ्रमण के दौरान उनका परिवार और टीम मैनेजमेंट भी उनके साथ था। ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लिश प्रीमियर लीग मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्टेडियम है।
कप्तान मिस्बाह उल हक की अगुवाई में पाकिस्तानी क्रिकेटर 75 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पहुंचे 'रेड डेविल्स' मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से जीती गईं टॉफियों के साथ कई फोटो खिंचवाए।
वास्तव में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया था।
मिस्बाह के साथ ही मोहम्मद हफीज, वनडे टीम के कप्तान अजहर अली और तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने परिवार के साथ स्टेडियम में खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद किया।
खास बात यह कि ऐसा पीसीबी के उस कदम के बाद हुआ है, जिसमें बोर्ड ने क्रिकेटरों को परिवार अपने साथ रखने के लिए मना करने के बाद यू-टर्न लेते हुए उन्हें इसकी इजाजत दे दी थी। पाक टीम ने होम टीम के लॉकर रूम का भी भ्रमण किया और क्लब के खिलाड़ियों की जर्सी के सामने खड़े होकर फोटो ली।
पाकिस्तानी टीम इस समय 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज होगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर सनसनी मचा दी थी, लेकिन इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 330 रन से पाक को करारी शिकस्त दी थी।
कप्तान मिस्बाह उल हक की अगुवाई में पाकिस्तानी क्रिकेटर 75 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पहुंचे 'रेड डेविल्स' मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से जीती गईं टॉफियों के साथ कई फोटो खिंचवाए।
Pakistan Team & Management along with their families were invited by @ManUtd to visit Old Trafford pic.twitter.com/YnLl6pb38G
— PCB Official (@TheRealPCB) July 27, 2016
वास्तव में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया था।
Pakistan Team & Management along with their families were invited by @ManUtd to visit Old Trafford pic.twitter.com/EVYcqfrWD5
— PCB Official (@TheRealPCB) July 27, 2016
मिस्बाह के साथ ही मोहम्मद हफीज, वनडे टीम के कप्तान अजहर अली और तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने परिवार के साथ स्टेडियम में खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद किया।
Pakistan Team & Management along with their families were invited by @ManUtd to visit Old Trafford pic.twitter.com/2SbFOfkJOS
— PCB Official (@TheRealPCB) July 27, 2016
खास बात यह कि ऐसा पीसीबी के उस कदम के बाद हुआ है, जिसमें बोर्ड ने क्रिकेटरों को परिवार अपने साथ रखने के लिए मना करने के बाद यू-टर्न लेते हुए उन्हें इसकी इजाजत दे दी थी। पाक टीम ने होम टीम के लॉकर रूम का भी भ्रमण किया और क्लब के खिलाड़ियों की जर्सी के सामने खड़े होकर फोटो ली।
Pakistan Team & Management along with their families were invited by @ManUtd to visit Old Trafford pic.twitter.com/LrnxHkgmi6
— PCB Official (@TheRealPCB) July 27, 2016
पाकिस्तानी टीम इस समय 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज होगी।
Pakistan Team & Management along with their families were invited by @ManUtd to visit Old Trafford pic.twitter.com/6ASM3wXosX
— PCB Official (@TheRealPCB) July 27, 2016
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर सनसनी मचा दी थी, लेकिन इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 330 रन से पाक को करारी शिकस्त दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर यूनाइटेड, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricket, Old Trafford, Manchester United, Misbah Ul Haq, Mohammad Hafeez