Pak vs Eng: 17 वर्षों में पाकिस्तान के अपने पहले दौरे से पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम वर्तमान में एक प्रशिक्षण शिविर के लिए संयुक्त अरब अमीरात में है. इंग्लैंड की नेशनल टीम इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. अभ्यास मैच के पहले दिन, स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लायंस के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की जो चोट के कारण बाहर हो गए थे. Telegraph.co.uk के अनुसार, आर्चर ने नौ ओवर फेंके और 9-1-38-0 के आंकड़े रहे. विकेट लेने में नाकाम रहने के बावजूद, आर्चर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया और यहां तक कि जैक क्रॉली को हेलमेट पर गेंद मारा. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स मैदान पर नहीं उतरे और उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप ने टीम की कप्तानी की. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगले महीने तीन टेस्ट खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट शुक्रवार 9 दिसंबर से मुल्तान में होगा, जबकि अंतिम टेस्ट शनिवार 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Pakistan-bound England Test side playing three-day practice game against The Lions (England second XI) in Abu Dhabi
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) November 23, 2022
📸 ECB#PAKvENG pic.twitter.com/mabFUQI35K
इंग्लैंड ने बुधवार को घोषणा की कि उसने लीसेस्टरशायर के 18 वर्षीय ऑलराउंडर रेहान अहमद को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो अहमद टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे और यॉर्कशायर के ब्रायन क्लोज को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 149 दिनों में थ्री लायंस का प्रतिनिधित्व किया था.
पाकिस्तान टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद
* SA20 League: साउथ अफ्रीका की नई लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे Jofra Archer
* FIFA World Cup: जापान ने जर्मनी को हराकर किया एक और बड़ा उलटफेर, 2-1 से दी शिकस्त
Ind Vs Nz: ये वनडे सीरीज नहीं विश्व कप का आगाज है!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं