आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला शाम 7.30 बजे से दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें जब आज मैदान में उतरेंगी तो उनके बीच T20 वर्ल्ड कप में आगे निकलने की भी होड़ रहेगी. दरअसल T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम छह बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर रहा है.
साल 2007, 2012 और 2014 T20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2010 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दो बार और साल 2016 T20 वर्ल्ड कप में एक बार शिकस्त दी है. पड़ोसी देश ने विपक्षी टीम को 2007 T20 वर्ल्ड कप में छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके पश्चात् 2012 में 32 और 2014 में 26 रन से शिकस्त दी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक टीम को साल 2010 के एक मुकाबले में तीन विकेट और दूसरे मुकाबले में 34 रन से शिकस्त दी. इसके अलावा कंगारू टीम ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रनों से मुकाबला जीता था.
T20 World Cup: T20I क्रिकेट में साउथी ने हासिल किया नया मुकाम, मलिंगा के साथ पहुंचे इस स्थान पर
इसके अलावा दोनों टीमें T20I क्रिकेट में अबतक 23 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान पाकिस्तानी टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारी रहा है. ग्रीन टीम ने अबतक जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 13 मुकाबलों में बाजी मारी है, वहीं कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ नौ मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है.
PAK vs AUS: फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं