Pakistan vs Australia, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने 82वें वनडे पारी में अपने करियर में 4000 रन पूरे किए. आजम से आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला जिन्होंने अपने वनडे करियर में 4000 रन 81 पारी के दौरान पूरे कर लिए थे. बाबर ने ऐसा कर विवियन रिचर्ड्स, जो रूट, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स ने 4000 वनडे रन 88 पारी में बनाए थे. इंग्लैंड के जो रूट ने 91 पारी में यह कारनामा कर दिखाया था. इसके अलावा विराट ने 4000 वनडे रन 93 पारी में बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने भी 93वें पारी में यह कारनामा कर दिखाया था. बटलर ने अनोखा शॉट खेलकर उमरान मलिक के उड़ा दिए होश, गेंदबाज भी हो गया कन्फ्यूज़- Video
इसके साथ-साथ बाबर वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तानी कप्तान 100 से कम पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी भी हैं, उनसे पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन मोहम्मद यूसुफ ने बनाए थे, जिन्होंन 110 पारियों में यह कमाल किया था.
Babar Azam becomes the 2nd fastest in the world and fastest Asian to 4K ODI runs (82 inns) just 1 inns behind the great Hashim Amla (81 inns). Babar Azam was 3rd fastest to 1K, 2nd fastest to 2K and 3rd fastest to 3K ODI runs. KING! @babarazam258 @amlahash #KingBabar #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) March 29, 2022
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 3,000 से 4,000 वनडे रन तक पहुंचने में सिर्फ 14 पारियां लीं, वार्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 हजार से 4 हजार रन तक पहुंचने के लिए उनसे कम पारियां खेली थी. वॉर्नर ने 3 से 4 हजार रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 12 पारियां खेली थी. IPL 2022: भुवी ने पहले ही ओवर में किया बटलर को आउट, लेकिन 'NO BALL' के कारण बजा सायरन- Video
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जमाया और 72 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके जमाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 313 रन बनाए जिसमें ट्रेविस हेड ने शानदार 101 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेन मैकडरमोट ने 70 गेंद पर 55 रन बनाए. खासकर अंतिम समय में कैमरून ग्रीन 30 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार करने में सफलता पाई. IPL में क्रिस गेल की होगी वापसी, फैन्स को खुद फिस्फोटक दिग्गज ने दी है यह खुशखबरी..
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. ट्रेविस हेड औऱ फिंच ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर डाली थी, जिसने ही ऑस्ट्रिलायई टीम को बड़ा स्कोर बनाने की नींव रखी.
हमारे YouTube चैनल को subscribe करें
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं