PAK vs AFG 2nd T20, Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान ने शारजाह में दूसरे टी20 में एक बार फिर पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान पर पहली श्रृंखला जीत हासिल की. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगानिस्तान ने सात विकेट और एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, इमाद वसीम (Imad Wasim) और शादाब खान (Shadab Khan) की शीर्ष पारियों ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 130 रन पर पहुंचाया. बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद पाकिस्तान को फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) द्वारा सईम अयूब (Saim ayub Duck) को पारी की दूसरी गेंद पर डक पर आउट करने के बाद पाकिस्तान को शुरुआती झटका लगा.
इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को पगबाधा आउट कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली अंतराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक पल रहा. अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz Six) और उस्मान घनी (Usman Ghani) ने पारी की शुरुआत की.
150+ Frauds 😂😂 out of the stadium !!#PAKvAFG #PakistanCricket
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) March 26, 2023
pic.twitter.com/F7CJlwNMeh
अफगानिस्तान की टीम मानों पहले से ही ये सोचकर आई हो की मुकाबला जल्द से जल्द खत्म करना है. पहले ओवर में गेंदबाज़ी करने आए पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah Bowling) जो 150 किमी/घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं. उनके पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने ऐसा बल्ला घुमाया मानों गेंद उन्हें फुटबॉल नज़र आ रही हो और गेंद बल्ले पर आने के बाद हवाई सफर पर स्टेडियम से बाहर को निकल गई. अपनी पारी के दौरान गुरबाज ने 49 गेंदों में 44 रन बनाए और अफगानिस्तान के जीत के लिए नींव रखी.
Incredible Scenes - Watch AfghanAtalan Celebrate this massive victory in some style pic.twitter.com/ewAoCl1Es6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं