PAK vs AFG T20: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पाकिस्तान के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub), फाजलहक़ फारुकी (Fazalhaq Farooqi Bowling) के ओवर की दूसरी ही गेंद पर गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के द्वारा लपके गए और पाकिस्तान को (o) के स्कोर पर पहला झटका लगा और उसके अगली ही गेंद पर शफीक (Shafique) एलबीडब्लू करार दिए गए और लगातार दो झटके देकर फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी की नीव हिला कर रख दी.
What a momentous occasion for Afghanistan cricket! 🙌😍
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
AfghanAtalan have created history by securing their first-ever T20I series win over traditional rivals Pakistan. It's a triumph of grit, courage, and teamwork. pic.twitter.com/nQ7jjqmm14
टीम की पारी को सभालने की कोशिश करते हुए हैरिस (Md Haris) भी मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के तरफ से एकलौते बल्लेबाज़ इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 57 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे और उनका बखूबी साथ दिया शादाब खान ने. शादाब ने 3 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 32 रन की पारी खेली और पाकिस्तान पूरे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी.
Winning Moments - From Another Angle
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
Watch AfghanAtalan's incredible winning moments as they beat @TheRealPCB by 7 wickets in the 2nd T20I to get a 2-0 lead in the series. #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/322l5SrK91
जवाब में राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली अफगानिस्तान (Afghanistan Historic win in 2nd T20 vs Pak) की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया. जी हां अब तक अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अंतराष्ट्रीय सीरीज नहीं जीता था. (Afghanistan First International Series Win vs Pakistan) शारजाह का मैदान अफगानिस्तान टीम के लिए इतिहास का इससे बनने के लिए मानों तैयार बैठा था.
Incredible Scenes - Watch AfghanAtalan Celebrate this massive victory in some style pic.twitter.com/ewAoCl1Es6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 26, 2023
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली अंतराष्ट्रीय जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक पल रहा.
Congratulations to all Afghans, successfully won the pak vs afg series. Thanks for the support and love. Keep remember us in your prayers for the last match as well ❤️🇦🇫❤️#PakvsAfg pic.twitter.com/Dh3u4QIzfr
— Rahmanullah Gurbaz (@RGurbaz_21) March 26, 2023
अफगानिस्तान के तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz Batting) ने 44 रनों की पारी खेली उनके अलावा इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 38 रन बनाए तो वहीं नजीबुल्लाह (नाबाद 23 रन) और मोहम्मद नबी (नाबाद 9 गेंदों में 14 रन) बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 27 मार्च को खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं