New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला चेन्नई के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की 105 और केन विलियमसन की 95 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए वो कारनामा करना होगा जो विश्व कप में अब तक कभी नहीं हुआ है. विश्व कप में अभी तक कोई भी टीम 400 से अधिक रनों का रन चेज नहीं कर पाई है. विश्व कप में सबसे अधिक रन चेज का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बी नाम है. पाकिस्तान अगर इस मुकाबले में हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे.
क्या है पूरा समीकरण
अगर न्यूजीलैंड आज का मैच जीत जाती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी 8-8 अंक है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को मैच होना है. ऐसे में दोनों टीमों में से किसी एक के 10 अंक हो जाएंगे. अगर आज न्यूजीलैंड जीत जाती है तो पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, और नीदरलैंड्स विश्व कप की रेस से बाहर जो जाएंगी. क्योंकि कोई भी टीम यहां से 10 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. यानि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेंगी.
पाकिस्तान अगर आज का मैच हारी को उसके 10 अंक नहीं हो पाएंगे, दूसरी तरफ इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और श्रीलंका अगर अपने बचे आखिरी सभी मैच जीतती भी हैं तो उनके भी 10 अंक नहीं हो पाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान की जीत के बाद स्थिति अगल होंगी. ऐसे में सिर्फ पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि श्रीलंका, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के फैंस भी दुआ करेंगे कि पाकिस्तान जीत जाए.
पाकिस्तान ने जीता मैच तो क्या होगा
पाकिस्तान ने अगर मैच जीता को ऐसी स्थिति में प्वाइंट्स टेबल खुली रहेगी और यह टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेंगी और सेमीफाइनल को लेकर स्थिति आखिरी मुकाबले तक साफ हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: "हम इस टूर्नामेंट में..." पाकिस्तान टीम डायरेक्टर ने बयान से कर दिया हैरान
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या पूरे वर्ल्ड कप से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं