विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

SLW vs INDW: कप्तान की तूफानी पारी ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम टी20 में भारत को 7 विकेट से हराया

श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. इस दौरान वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बनीं.

SLW vs INDW: कप्तान की तूफानी पारी ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम टी20 में भारत को 7 विकेट से हराया
श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली:

कप्तान चामरी अटापट्टू ( Chamari Athapaththu) की 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी से श्रीलंका ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की जीत के साथ भारत को सीरीज (Sri Lanka vs India) में क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. चामरी ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा और इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बनीं. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) हैं जिनके नाम 1889 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं.

क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 141 रन बनाकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की.

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती. भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 39 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहले ओवर में ही विश्मी गुणारत्ने (05 रन) का विकेट गंवा दिया. हर्षिता समरविक्रम (13 रन) ने चामरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन राधा यादव ने पांचवें ओवर में उन्हें आउट कर दिया.

चामरी को निलाक्षी डिसिल्वा (28 गेंद में 30 रन) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. श्रीलंका की कप्तान ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है.

चामरी 42 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा रोड्रिग्स ने मिडविकेट बाउंड्री पर दौड़ते हुए उनका कैच टपका दिया. उन्होंने इसके बाद लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया. 

WTC Standings: न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड को हुआ फायदा, जानिए ENGvIND से पहले पॉइंट्स टेबल का हाल  

हार्दिक पंड्या ने खोला राज, क्यों उमरान मलिक से केवल एक ही ओवर की गेंदबाजी कराई 

पहली बार MP बना रणजी चैंपियन, खुशी के मारे उछल पड़े CM, कुछ ऐसे टीम को दी बधाई- Video

श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 18 रन की जरूरत थी और चामरी ने टीम को घरेलू सरजमीं पर भारत पर पहली टी20 जीत दिला दी. भारत का क्षेत्ररक्षण एक बार फिर निराशाजनक रहा. टीम ने रन आउट के कुछ मौके भी गंवाए.

इससे पहले भारतीय टीम ने बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना (21 गेंद में 22 रन) और साभिनेनी मेघना (26 गेंद में 22 रन) के विकेट लगातार ओवरों में गंवाने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया.

पहले ओवर में शेफाली वर्मा (05 रन) का विकेट गंवाने के बाद मंधाना और मेघना ने 41 रन जोड़े लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज (30 गेंद में 33 रन) भी रन गति नहीं बढ़ा पाए जिससे बीच के ओवरों में भारत 38 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाया.

जेमिमा 19वें ओवर में पवेलियन लौटी. हरमनप्रीत ने 33 गेंद की अपनी पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए. पूजा वस्त्रकार ने छह गेंद में 13 रन बनाए जिससे भारत अंतिम पांच ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रहा. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com