
न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीत ली (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोढ़ी ने नाबाद 50 और वेगनर ने 7 रन बनाए
चाय के बाद केवल एक विकेट ले पाई इंग्लैंड टीम
खेल समाप्ति के समय स्कोर 8 विकेट पर 256 रन था
सोढ़ी और वेगनर की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कठिन परीक्षा ली. जहां सोढ़ी ने 168 गेंद में 50 रन बनाए जबकि वेगनेर ने 103 गेंद खेलकर 7 रन बनाए. इस ड्रॉ से न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीत ली. सीरीज का पहला टेस्ट मेजबान कीवी टीम ने एक पारी और 49 रन से जीता था. इस हार के साथ ही इंग्लैंड का विदेशी सरजमीं पर जीत से महरूम रहने का सिलसिला 13 टेस्ट का हो गया.Player of the Match Tim Southee and Player of the Series Trent Boult.= @PhotosportNZ #NZvENG pic.twitter.com/RMlBMWrYOE
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 3, 2018
वीडियो: गावस्कर ने चहल-कुलदीप को बताया निडर गेंदबाज
संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड पहली पारी: 310 रन, दूसरी पारी: 352-9 (पारी घोषित), न्यूजीलैंड पहली पारी: 278 रन, दूसरी पारी: 8 विकेट पर 256 रन.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं