New Zealand vs Bangladesh, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ने शानदार शतक जमाकर एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है. कॉनवे करियर के पहले 7 टेस्ट मैचों में चार बार फिफ्टी प्लस का स्कोर करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि कॉनवे का यह टेस्ट करियर में यह चौथा शतक है. अपने देश में कॉनवे का पहला शतक भी है. इससे पहले कॉनवे ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच पिछले साल जून महीने में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था जहां उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक ठोक दिया था. NZ vs BAN: रॉस टेलर के लिए इमोशनल हुए फैन्स, बल्लेबाजी करने उतरे तो हुआ दमदार स्वागत- Video
अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जमाने के बाद कॉनवे ने अगले दो मैचों में दो अर्धशतकीय पारी खेली थी. अब उन्होंने शतक ठोक दिया है. डेवॉन कॉनवे ने अबतक 7 पारियां खेली हैं और 500 रन भी पूरे कर लिए हैं.
What a Start of New year ???? Devon Conway hit Century .
— Johnny (@JohnnySar77) January 1, 2022
Devon Conway You BEAST. pic.twitter.com/Gc5pisp8TY
अपनी शतकीय पारी के साथ ही कॉनवे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के केवल छठे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं जिन्होंने विदेश में खेली अपनी पहली पारी में शतक और अपने घर में खेली पहली पारी में शतक जमाने में सफल रहे हों.
Devon Conway
— Michael Appleton (@michelappleton) January 1, 2022
Some Test career milestones so far
???? 2021: his 1st Test innings overseas: 200 runs.
The 1st double century batting 1st in a batter's 1st Test in 22 years.
???? 2022: his 1st Test innings at home: 100* runs.
The 1st Test century of the calendar year.
Not too bad!
India Schedule 2022: फैन्स को मिलने वाला का क्रिकेट का फुल डोज, देखें टीम इंडिया का शेड्यूल
साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज
डेवॉन कॉनवे साल 2022 में पहला शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कॉनवे मे 122 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 227 गेंद का सामना किया, अपनी पारी में न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 16 चौके और 1 शतक जमाने में सफल रहे.
Take a bow Devon Conway #NZvBAN #DevonConway#BANvsNZ #NZvsBan
— CRICKET VIDEOS ???? (@AbdullahNeaz) January 1, 2022
pic.twitter.com/QhYGJuRokF
बता दें कि साल 2021 में पहला इंटरनेशनल शतक भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने बनाया था. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 2021 में पहला शतक जमाने का गौरव हासिल किया था. 2020 का पहला इंटरनेशनल शतक ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने ठोका था.
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम लॉथम (कप्तान), विल यंग, डेवॉन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, काइल जैमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट.
बांग्लादेश प्लेइंग 11: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और नरुल हसन.
अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं