यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में हराना आसान नहीं : स्टीफन फ्लेमिंग

खास बातें

  • चेन्नई सुपरकिंग्स को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के हाथों ग्रुप 'बी' मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और अब वह ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स से सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग चैम्पियन्स लीग टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिलने जा रही कड़ी चुनौती से बखूबी वाकिफ हैं और उनका कहना है कि राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में उन्हीं के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के हाथों ग्रुप 'बी' मैच में आठ विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और अब वह ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स से सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल आईपीएल और चैम्पियन्स लीग में अब तक अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं गंवाया है।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "हम जीत की लय बरकरार रखना चाहते थे और यहीं (फिरोजशाह कोटला मैदान में) दूसरा सेमीफाइनल खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... यह मुश्किल होगा, लेकिन यह टूर्नामेंट का अंतिम चरण है और हम तय नहीं कर सकते कि हमें किस मैच में खेलना है... उनकी टीम ने घरेलू मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमारे लिए अच्छी चुनौती होंगे...''

उन्होंने कहा, ''उनके खिलाफ हमने कुछ अच्छे मैच खेले हैं... वे विजेता हैं, अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और घर से बाहर भी... इस साल आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा... हम यहीं मुंबई इंडियन्स से खेलना चाहते थे, लेकिन यह नहीं हुआ... हमें अब आकलन करना होगा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ क्या समस्या रही, और उसमें सुधार करना होगा...''

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ सुपरकिंग्स 19.4 ओवर में सिर्फ 118 रन पर ही ढेर हो गई थी और वेस्ट इंडीज से आई टीम ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

स्टीफन फ्लेमिंग ने उस मैच के बारे में कहा, ''त्रिनिदाद की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया... हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इसके बाद हमने कुछ विकेट गंवाए... हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिनसे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया... हमारे पिछले और इस मैच के बीच में भी काफी दिन का अंतर था, जिससे भी हमारी लय टूटी...''

मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे, लेकिन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 27 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए, हालांकि फ्लेमिंग इस सलामी बल्लेबाज के प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''वह आज अच्छा खेला... शीर्ष क्रम को लेकर हमें कोई चिंता नहीं है... हम अपने आज के प्रदर्शन का आकलन करेंगे और अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एस बद्रीनाथ को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारने पर उन्होंने कहा, ''हम आक्रामक होना चाहते थे और दोनों छोर से नहीं तो कम से कम एक छोर से ऐसा करना चाहते थे, इसलिए हमने उसे बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारा, लेकिन यह दांव नहीं चला...'' रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए और विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने उन्हें निशाने पर रखा, जिसे लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ''वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में शामिल है, इसलिए उन्होंने उसे निशाना बनाया और उसके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया... यह आगे हमारे लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है...''