विज्ञापन

Champions Trophy 2025: ना मोहम्मद शमी, ना ऋषभ पंत, संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी बेस्ट XI से चौंकाया

Sanjay Bangar Prediction for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान के बाद संजय बांगर ने अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है और उन्होंने चौंकाते हुए मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को इसमें शामिल नहीं किया है.

Champions Trophy 2025: ना मोहम्मद शमी, ना ऋषभ पंत, संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी बेस्ट XI से चौंकाया
Mohammed Shami: संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी बेस्ट XI से चौंकाया

Champions Trophy 2025, Sanjay Bangar Prediction India XI : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी.

इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है. हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान के बाद संजय बांगर ने अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है और उन्होंने चौंकाते हुए मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को इसमें शामिल नहीं किया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस पूरी सीरीज के दौरान भारत को जिस खिलाड़ी की कमी खली थी, वो रहे मोहम्मद शमी. मोहम्मद शमी ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन उसके बाद से वो मैदान से दूर रहे थे.

वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एक बार फिर से उनकी वापसी हुई है और यह दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट का उन पर कितना भरोसा है. हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना ​​है कि फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को शमी को मैदान में नहीं उतारना चाहिए और इसके बजाय अर्शदीप सिंह को चुनना चाहिए.

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,"आप तेज गेंदबाजों में से एक को बाहर कर देते हैं. अगर अर्शदीप और बुमराह दोनों उपलब्ध हैं, तो आप शमी जैसे किसी को बाहर रख सकते हैं. इसलिए मेरे लिए, शमी स्टार्टर नहीं हैं."

दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांगर की सर्वश्रेष्ठ भारतीय इलेवन में न तो अक्षर पटेल और न ही ऋषभ पंत को जगह मिली है. उनका मानना ​​है कि रवींद्र जडेजा और अक्षर में से कोई एक ही खेलेगा और उन्होंने जूनियर की जगह सीनियर ऑलराउंडर को चुना है.

केएल राहुल उनकी पहली पसंद के विकेटकीपर हैं और उन्होंने पंत को बाहर रखा है. बांगर ने कहा,"इसके बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से एक और एक रिजर्व विकेटकीपर. इसलिए इस मामले में ऋषभ पंत बेंच पर हो सकते हैं."

संजय बांगर की बेस्ट XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं. भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें: "भविष्य में टीम की अगुवाई..." शुभमन गिल के उपकप्तान बनने पर योगराज सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: India Open: खराब व्यवस्था, स्मॉग में ट्रेनिंग, हर जगह गंदगी...डेनमार्क की खिलाड़ी ने लगाए आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: