
New Zealand Wins Tri Series 2025: ट्राई सीरीज 2025 का फाइनल मुकाबला आज (14 फरवरी 2025) न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. फाइनल मुकाबले में कीवी टीम को जीत के लिए विपक्षी टीम की तरफ से 243 रनों का लक्ष्य का मिला था. जिसे सैंटनर एंड कंपनी ने 28 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए डेरिल मिचेल (57) और टॉम लैथम (56) जबर्दस्त लय में नजर आए. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. उनके अलावा डेव्हन कॉनवे ने पारी का आगाज करते हुए 74 गेंद में 48, जबकि केन विलियमसन ने 49 गेंद में 34 रन का योगदान दिया.
विपक्षी टीम पाकिस्तान की तरफ से फाइनल मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज नसीम शाह रहे. जिन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 5.40 की इकोनॉमी से 43 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. शाह के शिकार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग के अलावा डेव्हन कॉनवे बने.
New Zealand cruise past Pakistan to clinch the Tri-Series title 🏆#PAKvNZ 📝: https://t.co/1AGfEbGry3 pic.twitter.com/O5ujDG4AkU
— ICC (@ICC) February 14, 2025
नसीम शाह के अलावा पाकिस्तान की तरफ से फाइनल मुकाबले में शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान आगा ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए. अफरीदी ने टॉम लैथम, जबकि अबरार ने डेरिल मिचेल और सलमान ने केन विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
242-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी पाकिस्तान
नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 242 रन बनाने में कामयाब हुई थी. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान सर्वोच्च स्कोरर रहे. टीम के लिए उन्होंने 76 गेंद में 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा सलमान आगा ने 45, जबकि तैय्यब ताहिर ने 38 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ'रूर्के का रहा जलवा
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ'रूर्के का जलवा रहा. उन्होंने 9.3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. ओ'रूर्के के अलावा माइकल ब्रेसवेल और कैप्टन मिचेल सैंटनर ने क्रमशः दो-दो एवं जैकब डफी और नाथन स्मिथ ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: केन विलियमसन ने विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं