Boat Accident: डल झील में नाव पलटने के बाद एक शख्स गायब
Dal Lake Boat Accident: जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में स्थित डल झील में शुक्रवार, 2 मई को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक से तेज हवाएं चलने लगी. हवा इतनी तेज थी कि झील के बीच में एक नाव पलट गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिकारा में सवार कई पर्यटक इस घटना के कारण झील में मदद की गुहार लगाने लगे. इस दौरान एक शख्स के लापता होने की खबर भी सामने आ रही है.
हादसे का वीडियो वायरल
तेज हवा के कारण डल झील में पर्यटकों से भरी नाव पलटने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि लोग पानी में मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. झील के बीच नाव पलटते ही अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद बाकी के नाविक मदद के लिए दौड़ने लगे.
वीडियो में सामने आया कारण
डल झील में शिकारा पलटने के कारण उसमें सवार कई पर्यटकों के झील में डूबने की स्थिति बन गई. लेकिन, समय रहते पास के नावकों ने सभी की जान बचा ली. हालांकि, इसमें एक शख्स लापता बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद साफ नजर आ रहा है कि झील के पास हवा बहुत तेज चल रही थी, इसी कारण से नाव पलट गई.
ये भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले पर भारत दे रहा है संतुलित और दृढ़ राष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अप्रैल में भी हुआ था ऐसा हादसा
डल झील में यह पहला हादसा नहीं है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी डल झील में एक बड़ा हादसा हुआ था. उस समय भी एक शिकारा पलट गई थी, जिसमें एक परिवार सवार था. उन्हें रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बचा लिया गया था.
ये भी पढ़ें :- Nainital Rape Case: बच्ची से रेप के बाद नैनीताल में उबाल, सूने होटल, खाली माल रोड, जानें क्या है हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं