विज्ञापन

IND vs NZ: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, संभावित XI, जानें सबकुछ

New Zealand vs India : चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड के साथ होना है. इस मैच को जीतकर टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहना चाहेगी. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

IND vs NZ: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, संभावित XI, जानें सबकुछ
India vs New Zealand, CT 2025:

New Zealand vs India, Champions Trophy 2025: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच खेला जाएगा - जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी. वैसे तो ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन ये मुक़ाबला तय करेगा कि ग्रुप ए की टेबल टॉपर न्यूजीलैंड की टीम होगी या फिर टीम इंडिया रहेगी शीर्ष पर. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. बता दें कि कोहली यदि आजके मैच में मैदान पर उतरते हैं तो यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. 

आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर (IND vs NZ Head to Head in ICC Events)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी करीब-करीब एक समान है. बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है. 2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर. दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा. बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच बस एक बार टक्कर हुई है और वह भी 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जहां भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था.

दुबई की पिच का पेंच (Dubai Pitch Report)

दुबई में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है. बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था, आंकडे बताने के लिए काफी हैं कि दुबई की पिच धीमी और स्पिन की मददगार है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता के दो मैच और उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज के तीन मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें इस धीमी पिच पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी ये वही टीम है जो कुछ महीने पहले ही भारतीय पिचों पर भारत को टेस्ट में 3-0 से हराकर इतिहास रच चुकी है.

सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद क्या भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों में से किसी को आराम देना चाहेगी ? ये सवाल जब मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केएल राहुल से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

संभावित भारत XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड संभावित XI

न्यूजीलैंड की तरफ से भी किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है, हालांकि भारत के खिलाफ पिछले दो आईसीसी वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाले डैरिल मिचेल को खेलाने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन वह कैसे अंतिम एकादश में फिट होंगे ये मुश्किल सवाल है.

विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन/डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क

दुबई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा (Dubai - United Arab Emirates weather forecast)

दुबई में आज मौसम साफ रहने की संभावनना है. एक्यूवेदर के मुताबिक, 2 मार्च को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है, दिन में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक तक रहने की संभावना जताई गई है. 

किस टीम को मिल सकती है जीत (Today's Match Prediction, IND vs NZ)

दुबई में दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर होने की उम्मीद है. दोनों टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में उम्मीद है कि मैच काफी रोमांचक होगा. वैसे, दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन इस मैच को जीतकर टीम अपने ग्रुप में नंबर वन पर रहना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीम अपना 100 फीसदी लगाएगी. वर्तमान में दोनों टीमों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो एक ही ऐसी बात है जो भारत को न्यूजीलैंड से आगे ले जाती है वह है दुबई में मैच होना. न्यूजीलैंड पहली बार टूर्नामेंट में दुबई में मैच खेलेगी. वहीं दूसरी ओर इस कंडीशन में भारत ने दो मैच खेले हैं और भारत को पता है कि दुबई के मैदान पर किस तरह से विरोधी टीम पर हावी होना है. ऐसे में भारत 60 फीसदी तो वहीं, न्यूजीलैंड के लिए 40 फीसदी मैच जीतने की संभावना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: