PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला के लिये बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे. बाबर के अलावा बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भी नवंबर के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने पिछले महीने लाहौर कलंदर की कप्तानी करके उसे लगातार दूसरा पाकिस्तान सुपर लीग खिताब दिलाया लेकिन घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सके थे.