विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

ईश सोढ़ी से बेहतर स्पिनर आंके गए जीतन पटेल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट के लिए न्‍यूजीलैंड टीम में शामिल

ईश सोढ़ी से बेहतर स्पिनर आंके गए जीतन पटेल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट के लिए न्‍यूजीलैंड टीम में शामिल
जीतन पटेल को एक अन्‍य भारतीय मूुल के स्पिनर ईश सोढ़ी के मुकाबले तरजीह दी गई (फाइल फोटो)
ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डुनेडिन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम और भारतीय मूल के ऑफ स्पिनर जीतन पटेल की टीम में वापसी हुई है. मैट हेनरी और डीन ब्राउनली को टीम से बाहर जाना पड़ा है. उंगली में चोट के बाद नील वैग्नर भी इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

भारत के खिलाफ पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज में चार साल बाद वापसी करने वाले पटेल को इस टेस्ट के लिए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के मुकाबले तरजीह दी गई. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गैविन लार्सन के हवाले से लिखा है, "पटेल के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद को बाहर निकालने की अच्छी क्षमता है, जिससे हमारे अन्य स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर को मदद मिलेगी. वह टीम में संतुलन प्रदान करेंगे." जेम्स नीशम के बारे में उन्होंने कहा, "जिमी ने इस ग्रीष्मकालीन सत्र में अभी तक हमें प्रभावित किया है. हमने उनके खेल में सुधार देखा है."

न्‍यूजीलैंड टीम इस प्रकार है..
केन विलियम्‍सन (कप्तान),  टॉम लाथम, रॉस टेलर, निल वैग्नर, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, जीत रावल, जीतन पटेल, मिशेल सैंटनर, ट्रैंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोमे, टीम साउदी और बी.जे. वॉटलिंग.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्‍ट, न्‍यूजीलैंड टीम, South Africa, New Zealand, First Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com