
न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अपने कूल अंदाज के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. कभी भी ये टीम इतने दबाव में नहीं दिखी चाहे कितना भी बड़ा मैच क्यों न हो. बुधवार को न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भले ही खेलना था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम मजे में था.
आईसीसी(ICC) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी गेम ऑफ शेराड्स (Game of charade) खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें एक साथी किसी भी की एक्टिंग करेगा और दूसरे साथी को उस एक्टिंग से उस इंसान को पहचानना होता है.
विश्व कप में चूके, लेकिन अब VIDEO से शमी बता रहे हैं यॉर्कर फेंकने की तकनीक, युवा सीखें
वीडियो में ईश सोढ़ी, टिम साउदी(Tim Southee), जेम्स नीशम(James Neesham), और मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले जेम्स नीशम भारतीय तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह के अलावा रिकी पोंटिंग, हसन अली, शाहिद अफरीदी की नकल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नजर आए.
किसी भी बड़े मैच से पहले इस तरह का अभ्यास कई टीमें करती हैं ताकि मैच को लेकर जो अतिरिक्त दबाव खिलाड़ी ले लेते हैं वे उससे उभर सके और मस्ती के मूड में अपनी ताकत के हिसाब से गेम में अपना 100 प्रतिशत दे सके. सुपर 12 में न्यूजीलैंड की टीम केवल पाकिस्तान से हारी थी और अपने पांच में चार मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं