
- अब न्यूजीलैंड ने की आईपीएल की मेजबानी करने की पेशकश
- श्रीलंका और यूएई ने पहले ही बीसीसीआई को दिया है ऑफऱ
- अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल के आयोजन की योजना
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढते मामलों की वजह से अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) को भारत में आयोजित नहीं कराया जा सकता है तो संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी की पेशकश की है. अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) स्थगित होना तय माना जा रहा है जिससे आईपीएल के लिये वह विंडो बनती है. बीसीसीआई पहले ही सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच आईपीएल कराने की संभावना पर विचार कर रहा है. बोर्ड का पहला विकल्प भारत में ही इसे कराना होगा लेकिन यहां कोरोना वायरस के बढते मामलों को देखकर यह संभव नहीं लगता. अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मामले भारत में ही हैं. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ भारत में आईपीएल कराना प्राथमिकता होगी लेकिन अगर यहां नहीं हो सका तो दूसरे विकल्प देखने होंगे. संयुक्त अरब अमीरात , श्रीलंका और न्यूजीलैंड मेजबानी की पेशकश कर चुके हैं. ' उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर फैसला लेंगे.
खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उस पर कोई समझौता नहीं होगा. आईपीएल का 2009 सत्र भारत में आम चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. इसके बाद 2014 में इसी कारण से कुछ मैच यूएई में खेले गए थे. लेकिन 2019 में चुनाव के बावजूद आईपीएल भारत में ही हुआ.
अगर आईपीएल (IPL) विदेश में होता है तो अमीरात मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है. न्यूजीलैंड भले ही कोरोनामुक्त हो गया है लेकिन भारत और वहां के समय में साढे सात घंटे का फर्क है .अगर मैच दोपहर 12 . 30 पर शुरू होते हैं तो आफिस जाने वाले या घर से ही काम करने वाले भी इसे नहीं देख पायेंगे. हैमिल्टन से आकलैंड के अलावा वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च, नेपियर या डुनेडिन हवाई जहाज से ही जाया जा सकता है.
अधिकारी ने बताया कि आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की तारीख जल्दी ही बताई जायेगी जिसमें इन सब बातों और चीनी प्रायोजन करार पर चर्चा होगी. बोर्ड का चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो से पांच साल का आईपीएल टाइटल प्रायोजन करार है जिससे 2022 तक सालाना 440 करोड़ रूपये मिलने हैं. चीनी निवेश वाली भारतीय कंपनी पेटीएम भी आईपीएल से जुड़ी है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं