
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हाल ही में उनकी इमर्जेंसी हालात में कैनबरा के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई. सर्जरी के दौरान स्ट्रोक होने से उनके पैरों में लकवा मार दिया है. अस्पताल में क्रेन्स को कई ऑपरेशंस से गुजरना पड़ा था. 2000 के दशक की शुरुआत में दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक 51 वर्षीय केयर्न्स को इस महीने दिल की बीमारी का सामना करना पड़ा था. सर्जरी के बाद परिवार वालों ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है और कहा कि, स्ट्रोक के होने इससे उनके पैरों में लकवा हो गया है, अब वो ऑस्ट्रेलिया के स्पाइन हॉस्पिटल में रीहैब से गुजरेंगे'.
Oh no. Wish the legend Chris Cairns passes this test too. Thoughts and prayers with his family. Hope he recovers soon. https://t.co/Qp7TdCdv3s
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) August 27, 2021
बता दें कि क्रिस क्रेन्स ने अपने करियर में 62 टेस्ट, 215 वनडे इंटरनैशनल मैच और 2 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, उन्होंने 1989 से लेकर 2006 के बीच कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. पूर्व ऑलराउंडर ने टेस्ट में 3320 रन बनाए, वहीं 218 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.
Just read the latest update on Chris Cairns's health and my heart is broken. I can't with this world anymore.
— Sritama Panda (@cricketpun_duh) August 27, 2021
वहीं वनडे में उन्होंने 29.46 के औसत से 4950 रन बनाए तो वहीं, 201 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया था. साल 2000 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से भी क्रेन्स नवाजे गए थे. करियर में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद उनके ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे.
नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी
Chris Cairns has returned to Canberra but remains in a serious condition, with complications, and a likely long road to recovery ahead of him.
— Andrew Gourdie (@AndrewGourdie) August 27, 2021
During life saving emergency surgery in Sydney, Chris suffered a stroke in his spine. This has resulted in paralysis in his legs.
हालांकि उन्हें आरोप से बरी भी कर दिया गया लेकिन उनके साथ फिक्सिंग शब्द जुड़ने के कारण उनकी न्यूजीलैंड क्रिकेट में उनसे कोई सेवाएं नहीं ली गई, जिसके कारण उनका नाम कीवी क्रिकेट के इतिहास में खोता नजर आया, लेकिन क्रेन्स की उपल्धियों ने उन्हें हमेशा फैन्स का चहेता बनाए रखा, यही कारण रहा कि, जब उनकी तबीयत खराब हुई तो फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं