भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग रेड और व्हाइट-बॉल टीमों की घोषणा कर दी है इसके तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित की गई है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन हमेशा की तरह ही टीम की घोषणा के बाद कोई सवाल न हों, तो ऐसा हो ही नहीं सकता!! इस बार भी बड़ा सवाल उस खिलाड़ी को लेकर खड़ा हो गया है, जिसको लेकर हाल-फिलहाल सबसे ज्यादा बहस रही है और जिसको सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समर्थन मिला है. और यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पिछले कुछ सेशन ने रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर रहे मुंबई के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं, जिन्होंने जारी सेशन का आगाज भी तमिलनाडु के खिलाफ 162 की पारी के साथ आगाज किया.
SPECIAL STORIES:
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खिलाफ शिकायत खारिज, लगाया गया था यह आरोप
अफगानिस्तान के समर्थन में आए माइकल वॉन, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उठाया सहम सवाल
शतकीय पारी खेलने के बाद भी सरफराज अपनी अगली दोनों पारियों में नॉटआउट रहे, तो वहीं पिछले कुछ घरेलू सीजन में उनका बल्ला लगातार बरसा है. यही वजह रही कि सोशल मीडिया ने सरफराज का चयन न होने पर हैरानी जताई है, तो पूर्व ओपनर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सरफराज का चयन न होने पर निराशा जाहिर की है.
There was a bit of an opening in the Test squad…was hoping that Sarfaraz will make it to the squad. He's done everything that one could do to deserve a call-up. #IndvAus
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 13, 2023
पिछले घरेलू सीजन (2021-22) में भी सरफराज खान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. तब सरफराज 6 मैचों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाकर नंबर एक बल्लेबाज रहे थे. इसमें उन्होंने चार शतक बनाए थे. वहीं, साल 2019-20 में भी सरफराज रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पांचवें नंबर के बल्लेबाज थे. उस साल सरफराज ने 6 मैचों में 154.66 के औसत से तीन शतक और दो अर्द्धशतक से 928 रन बनाए थे. और सरफराज की निरंतरता पिछले दो सीजन से लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद यह बल्लेबाज अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सका है.
हर्षा भोगले ने भी हैरानी जताई है
Very hard on Sarfaraz Khan who has literally broken the door down in first class cricket. You can't do more than he has.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 13, 2023
ये भी पढ़ें:
VIDEO: जानिए कैसे कुलदीप के आगे लंकाई बल्लेबाज पस्त पड़ गए, चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं