विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम में नई एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होगा मुकाबला

जेसन रॉय (Jason Roy) से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम में नई एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान रन लेते वक्त जेसन रॉय घायल हुए थे. उनको कॉफ इंजरी बतायी जा रही है.

टी20 वर्ल्डकप (T20 World cup) में सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने उनके बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो जाने की घोषणा कर दी है. चोट के चलते जेसन रॉय को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह जेम्स विंस (James Vince) को टीम में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान रन लेते वक्त जेसन रॉय घायल हुए थे. उनको कॉफ इंजरी बतायी जा रही है. इस मैच में इंग्लैंड को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि साउथ अफ्रीका (south Africa) के खिलाफ मिली इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.  

रोहित शर्मा ने खुलकर की अपनी लव लाइफ और धवन के चुपके से बनाए video पर बात

31 साल के जेम्स विंस (James Vince) इस चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को जेम्स विंस को उनकी जगह टीम में जगह दी गई है. ये सेमीफाइनल मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा. 

जेसन रॉय (Jason Roy) से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम में खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी चिंता का कराण बन गया है. आपको बता दें कि साल 2016 के टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. रॉय ने अपने बयान में कहा कि विश्वकप से बाहर होना किसी कड़वा घूंट पीने की तरह है. जिसे निगलना बड़ा मुश्किल है. उन्होंने कहा- मैं अपनी टीम के साथ हूं और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम आगे तक इस टूर्नामेंट का सफर तय करेगी और हम जरुर ट्रॉफी जीतेंगे. हाल में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर क्रिकेट में चैंपियन है. 
 

VIDEO:  ​T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com