फखर जमां ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वो कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था
Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को 16 रन से जीत मिली. पाकिस्तान की जीत में फखर जमां (Fakhar Zaman) ने शानदार 109 रन का पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. बत दें कि फखर ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा है. फखर ने अपनी 109 रन की पारी में 109 गेंद का सामना किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. फखर के अलावा बाबर ने 74 रन और साथ ही शादाब खान ने 28 गेंद पर 48 रन बनाकर टीम के स्कोर को 314 रन पर ले जाने में सफल रहे. बता दें कि फखर ने रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान पर शतक जमाकर एक खास और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.