
फखर जमां ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वो कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था
Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को 16 रन से जीत मिली. पाकिस्तान की जीत में फखर जमां (Fakhar Zaman) ने शानदार 109 रन का पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. बत दें कि फखर ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा है. फखर ने अपनी 109 रन की पारी में 109 गेंद का सामना किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. फखर के अलावा बाबर ने 74 रन और साथ ही शादाब खान ने 28 गेंद पर 48 रन बनाकर टीम के स्कोर को 314 रन पर ले जाने में सफल रहे. बता दें कि फखर ने रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान पर शतक जमाकर एक खास और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
पहली बार रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान पर बना इंटरनेशनल शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब रॉटरडैम के हेज़ेलारवेग मैदान (Hazelaarweg, Rotterdam) पर किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया है. इस मैच से पहले यहां (इस मैदान पर ) 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे लेकिन उस दौरान कोई भी बल्लेबाज यहां पर शतक नहीं लगा पाया था. लेकिन 16 अगस्त को खेले गए मैच में फखर ने इस मैदान पर 109 रन की पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है.
इस मैदान पर वनडे में अबतक 13 मैच खेले गए हैं. जिसमें फखर के द्वारा बनाए गए 109 रन किसी भी बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर है. इसके अलावा यहां इस मैदान पर पर 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, यहां पर नीदरलैंड्स के रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे ने साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी खेली थी.
वहीं, मैच के बात करें तो पाकिस्तान द्वारा दिए गए 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्रमजीत सिंह ने धमाल मचाया और 65 रन की पारी खेली और टीम के लिए उपयोगी पारी खेलकर मैच को बनाए रखा था. इसके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 60 गेंद पर 71 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि नीदरलैंड्स लक्ष्य से 16 रन पीछे रह गई लेकिन मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ी थी. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe