
नेपाली पुलिस ने देश के भगोड़े निलंबित राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान का पता लगाने के लिए इंटरपोल (Sandeep Lamichhane Interpol) से मदद मांगी है. नेपाली अदालत ने इस महीने की शुरुआत में 17 वर्षीय लड़की द्वारा बलात्कार के आरोप के बाद संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. नाबालिक लड़की ने लामिछाने पर काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
नेपाली पुलिस के प्रवक्ता टेक प्रसाद राय ने AFP को बताया कि इंटरपोल (Interpol) ने रविवार को उनके खिलाफ एक "डिफ्यूजन" नोटिस जारी किया और सदस्य देशों से उनका पता लगाने में सहयोग करने को कहा.
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि इससे लामिछाने को उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत के मामले की जांच के लिए गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी."
लामिछाने ने रविवार को सोशल मीडिया पर आरोप से लड़ने के लिए “जितनी जल्दी हो सके” घर लौटने की बात कही थी.
अपने ठिकाने का खुलासा किए बिना, 22 वर्षीय ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि वह अपनी मानसिक और शारीरिक स्थिति के कारण "इसोलेशन" में थे, यह कहते हुए कि गिरफ्तारी वारंट ने "मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था".
इस किशोर लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्कल में मंगलवार को दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) में आरोप लगाया कि 22 साल के लामिछाने ने लगभग तीन सप्ताह पहले एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया.
गौशाला पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के अनुसार लामिछाने 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया. उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया.
वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सुर्खियां बटोरी थी.
लामिछाने को हाल ही में नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने कहा कि लामिछाने ने इन आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं