SRH vs RR: राजस्तान रॉयल्स ने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की
खास बातें
- यह इस एक्सपर्ट ने क्या कहा दिया!
- पांच साल का प्रदर्शन तो पुष्टि कर रहा !
- क्या रणनीति आगे अपनाएगा राजस्थान?
नई दिल्ली: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने प्रतियोगिता में अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) को 72 रन के बहुत ही विशाल अंतर से धो दिया. रनों की बारिश के बीच राजस्थान के शीर्ष थ्री बल्लेबाज टूटकर बरसे. जोस बटलर (54), संजू सैमसन (55) और यशस्वी जयसवाल (54) ने जमकर हैदराबादी बॉलरों की धुनायी करते हुए अर्द्धशतक बनाए. और नतीजा यह रहा कि राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 203 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन उसके कुछ स्टार बल्लेबाज सस्ते में भी निपट गए. इसमें देवदत्त पडिक्कल (2) और रियान पराग (22) शामिल रहे, लेकिन प्रशंसकों का गुस्सा पराग पर बुरी तरह फूटा. यह देखिए.