विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

साथी बल्लेबाज का शतक न बनता देख होश खो बैठा नॉन-स्‍ट्राइकर एंड पर खड़ा बैटर, ऐसे हो गया रन आउट- Video

BBL 2021-22: शनिवार 8 जनवरी को बिग बैश लीग के 40वें मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रन से हरा दिया. इस मैच में सिडनी के बल्लेबाजों ने मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई थी

साथी बल्लेबाज का शतक न बनता देख होश खो बैठा नॉन-स्‍ट्राइकर एंड पर खड़ा बैटर, ऐसे हो गया रन आउट- Video
बल्लेबाज ने खो दिया होश

BBL 2021-22: शनिवार 8 जनवरी को बिग बैश लीग के 40वें मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रन से हरा दिया. इस मैच में सिडनी के बल्लेबाजों ने मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई थी. खासकर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने केवल 44 गेंदों पर नाबाद 98 रन की पारी खेली, भले ही सैम्स शतक नहीं बना पाए लेकिन मैदान पर चौके-छक्के की बरसात कर फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. डेनियल सैम्स ने अपनी 98 रन की पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके साथ-साथ सिडनी थंडर की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर फैन्स लोटपोट हो गए. 

दरअसल जब सैम्स बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक से महज सात रन दूर थे तो साथी बल्लेबाज नाथन मैकएंड्रयू ने कुछ ऐसा किया जिसने महफिल लूट दी. हुआ ये कि 20वें ओवर में सैम्स शतक से 6 रन दूर थे और आखिरी गेंद फेंकी जानी थी. 

BBL: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने फेंकी रॉकेट यॉर्कर, खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
उस समय मैकएंड्रयू नॉन स्ट्राइक पर थे. ऐसे में गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने ओवर की आखिरी गेंद बल्लेबाज सैम्स से काफी दूर फेंकी, जिससे बल्लेबाज छक्का नहीं लगा पाए. दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज नाथन मैकएंड्रयू (Nathan McAndrew) ने गेंदबाज द्वारा गेंद करते ही पिच पर दौड़ लगा दी. 

वहीं, बल्लेबाज सैम्स को कुछ समझ नहीं आया और वो अपने क्रीज पर ही खड़े रहे, उधर विकेटकीपर ने गेंद गेंदबाज को दी और रिचर्ड्सन ने बिना देरी किए गेंद को स्टंप पर लगाकर बल्लेबाज नाथन मैकएंड्रयू को रन आउट कर दिया. 

बीबीएल  ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'हम नाथन मैकएंड्रू को उस क्षण में थोड़ा खो जाने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते जब डेनियल सैम्स शतक के इतने करीब थे.'

न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 22 गेंदों में जड़े 110 रन, तोड़ दिया बाबर आजम का World रिकॉर्ड

वैसे, आखिरी गेंद पर सैम्स ने चौका जमाया और 98 रन पर नाबाद रहे. बता दें कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम केवल 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. सिडनी के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 3 विकेट चटकाए. सिडनी की जीत में सैम्स के 98 रन काफी कमाल के रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: