
- भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जैक क्रॉली ने अंतिम ओवरों में जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश की थी.
- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया और नापसंद किया था.
- पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने क्रॉली के व्यवहार को स्मार्ट टाइम मैनेजमेंट करार देते हुए उसका समर्थन किया.
Nasser Hussain, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला तो याद ही होगा. मैच के दौरान जैक क्रॉली ने आखिरी ओवरों में समय बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी. यही बात भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बिल्कुल रास नहीं आई और बीच मैदान में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. खैर लॉर्ड्स टेस्ट बीत चुका है. मगर गिल के दिमाग से अब भी इंग्लिश बल्लेबाज की वह नापाक चाल निकली नहीं है. उनका कहना है इंग्लैंड ने ना सिर्फ बल्लेबाजी के दौरान बल्कि पारी का आगाज करते हुए भी 90 सेकेंड का समय बर्बाद किया था, जो कि खेल भावना के खिलाफ है.
गिल के इस बयान पर क्रॉली का तो कोई जवाब नहीं आया है. मगर उनके पूर्व हमवतन क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कमेंट्री बॉक्स से जवाब दिया है. 57 वर्षीय पूर्व कप्तान ने गिल का मजाक उड़ाया है. उनका कहना है, 'मैं जब ये सुना तो हंस पड़ा. ऐसा सभी टीमें करती हैं. कौन चाहेगा कि रात में नई गेंद से जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज की बॉल फेस करे.'
यही नहीं उन्होंने जैक क्रॉली के इस नापाक हरकत को 'स्मार्ट टाइम मैनेजमेंट' करार दिया है. नासिर का कहना है आखिरी के पलों में लाइट्स की स्थिति भी खराब थी. ऐसे में क्रॉली की तरफ से उठाया गया कदम सही था.
दिनेश कार्तिक ने किया पलटवार
कमेंट्री बॉक्स में ही मौजूद दिनेश कार्तिक ने नासिर हुसैन का बखूबी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मैदान में देरी से आने की बात नहीं थी. ये जानबूझकर की गई देरी थी.
कार्तिक ने ये भी कहा कि टीम इंडिया को ऐसे मौके जल्दी मिलते ही कहां हैं. क्योंकि ऐसे मौकों पर अंपायर तुरंत दखल देने लगते हैं. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के इस घटिया हरकत को खेल की आत्मा के खिलाफ बताया.
यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी हुई सच, बिना तैयारी के मैनचेस्टर में उतरी है टीम इंडिया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं