
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr) की तैयारी शुरू कर दी है. मुनाफ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ईद के मौके पर लड्डू बनाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर मुनाफ ने कैप्शन में लिखा, ईद के अवसर पर लड्डू तैयार करते हुए. बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बरप रहा है. ऐसे में इस बार के ईद का त्योहार कोरोनावायरस लॉकडाउन (Eid In Lockdow) के चलते हर साल की तरह नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि लोगों को मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा करने और बाहर रहकर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी. बता दें कि एक तरफ जहां मुनाफ पटेल ईद के मौके पर लड्डू तैयार कर रहे हैं तो वहीं इरफान पठान ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया और सभी से ईद की नमाज़ घर में ही अदा करने के लिए कहा है. इरफान ने वकायदा इस बार घर में ईद की नमाज कैसे पढ़े उसपर बात की है.
I have created a small tutorial on Eid prayer which can easily be performed at home! https://t.co/q8Wuii30JI #stayhome #prayathome #lockdown
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 22, 2020
गौरतलब है कि ईद-उल-फित्र को मीठी ईद (Meethii Eid) भी कहा जाता है. इस दिन सभी मुस्लिम लोगों के घरों में शाही पकवान बनाए जाते हैं. अलग-अलग देशों में अलग-अलग पकवान बनाने का चलन है. भारत में ईद पर सभी मुस्लिम घरों में सेवइयां बनाई जाती है. सेवइयां ईद की सबसे अहम और स्पेशल डिश होती है और इसके बिना यह त्योहार अधूरा होता है. इसके अलावा भी अलग-अलग घरों में अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं.
मुनाफ पटेल ने अपने करियर में कुल 13 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 35 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में 70 मैच खेलकर 86 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी भारत की ओर से खेले. बता दें कि 2011 वर्ल्डकप में मुनाफ ने गजब की गेंदबाजी की थी और भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे. मुनाफ अपनी सटीक- लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे. बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के दौरान रूम बनाने का मौका नहीं देते थे जिससे उनकी गेंद पर बल्लेबाजों को शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं