विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

Mumbai vs Vidarbha: यह बड़ा सबूत बताने को काफी, शार्दूल ठाकुर हैं बड़े मैचों के 'लॉर्ड'

Shardul Thakur: शार्दूल ठाकुर का अंदाज बताने को काफी है कि वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक स्पेशल खिलाड़ी हैं

Mumbai vs Vidarbha: यह बड़ा सबूत बताने को काफी, शार्दूल ठाकुर हैं बड़े मैचों के 'लॉर्ड'
Shardul Thakur: शार्दूल ठाकुर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक स्पेशल खिलाड़ी हैं
नई दिल्ली:

Shardul Thakur: यूं तो अंतराष्टरीय क्रिकेट में अपनी साहसिक और कुछ ही मुश्किल पारियों में अपनी बैटिंग से शार्दूर ठाकुर (Shardul Thakur) पहले से ही खुद के लिए "लॉर्ड' का तमगा हासिल कर चुके. उनके चाहने वाले प्यार से अपने हीरो को लॉर्ड ठाकुर के नाम से बुलाते हैं, लेकिन शार्दूल (Shardul) ने मिले इस उपनाम की लाज रखने के लिए वह हर संभव किया है, जो भी उनसे बन पड़ा है. और ताजा सबूत शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur blistering half century) ने दिया रविवार को विदर्भट (Mumbai vs Vidarbha) के खिलाफ शुरू हुए पांच दिन रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final 2024) के ठीक पहले दिन. जब मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सातवां विकेट 176 पर गंवा दिया था, तब शार्दुल ने तेवरों से समझौता न करते हुए 69 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों से 75 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: 

Mumbai vs Vidarbha Final: बहुत नखरे दिखा रहे थे श्रेयस अय्यर, अब हुआ ऐसा बुरा हाल,  सचिन ने उठाई उंगली

यह सबूत साफ-साफ बोल रहा

बात सिफ रणजी ट्रॉफी फाइनल भर की नहीं है, सबूत शार्दूल ठाकुर ने पहले भी इस बाबत दिया है. करोड़ों फैंस WTC Final नहीं ही भूले हैं, जब  ठाकुर ने 109 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. इससे पहले फैंस के ज़हन में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गाबा टेस्ट भी अभी तक बसा हुआ है. और हमेशा रहेगा. तब शार्दूल ने पहली पारी में नंबर आठ पर 67 रन बनाए थे. और अब ठाकुर ने एक बार फिर मुंबई के लिए पहले सेमीफाइनल में 104 गेंदों पर 109 और फाइनल में 69 गेंदों पर 75 रन बनाए. गाबा से लेकर अब जिस बात का अंतर है, वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का तो है ही, बड़ा अंतर उनके स्ट्राइक-रेट का भी है. फैंस भी प्रदर्शन और लॉर्ड के नाम पर मुहर लगा रहे हैं

सुझाव आने शुरू हो गए हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
Mumbai vs Vidarbha: यह बड़ा सबूत बताने को काफी, शार्दूल ठाकुर हैं बड़े मैचों के 'लॉर्ड'
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com