
Mumbai Indians vs Gujarat Giants Eliminator Highlights: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में बृहस्पतिवार को गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मुंबई इंडियंस के सामने 15 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. मुंबई ने चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद गुजरात की टीम को 19.2 ओवर में 166 रन पर आउट कर दिया. गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने 34, फोबे लिचफील्ड ने 31 और भारती फूलमाली ने 30 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए. (Live Scorecard)
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज की आक्रामक अर्द्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 गेंद में 133 रन की साझेदारी की और चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पावरप्ले में सतर्कता से बल्लेबाजी करने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में चौके और छक्के जड़े। साइवर-ब्रंट ने 41 गेंद में 77 रन की पारी खेली. मैथ्यूज ने भी 50 गेंद में 77 रन का योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें:
गुजरात प्लेइंग इलेवन - बेथ मूनी (विकेट कीपर), कश्वी गौतम, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डेनियल गिब्सन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.
मुंबई प्लेइंग इलेवन - हेली मैथ्यूज, एमेलिया कर, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सायका इशाक.
Here are the Highlights of Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women, Eliminator Straight from Brabourne Stadium, Mumbai
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं