
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार बड़ा शॉट लगाते हुए| बीच बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| मिले पूरे के पूरे छह रन| लेंथ बॉल थी जिसे तुरन्त पिक कर लिया और उठाकर मार दिया काऊ कॉर्नर की ओर जहाँ से छह रन मिल गए|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!! लेग कटर गेंद थी जिसपर आगे आकर पुल किया मिड विकेट की तरफ| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| आक्रामक रुख अपनाते हुए बटलर यहाँ पर|
4.3 ओवर (0 रन) इस बार गेंद की लाइन में आकर उसे समझदारी से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
4.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से कट लगाने गए बटलर लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए|
4.1 ओवर (2 रन) ओहो!!! तीसरी बार बटलर बचते हुए यहाँ पर| बेहतरीन प्रयास पॉइंट की ओर राहुल चाहर द्वारा देखने को मिला| ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को आगे आकर मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद सीधे पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकाल गई| राहुल चाहर ने उल्टा भागकर कैच को पकड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ में नही आई और डीप पॉइंट की ओर गई जहाँ से 2 रन हो गया|
3.6 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद जिसको यशस्वी जायसवाल ने गाइड किया शॉर्ट थर्ड मैन की ओर| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया| 4 ओवर के बाद 20 बिना किसी नुकसान के राजस्थान|
3.5 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार पोलार्ड से लेकिन चूक गए पोलार्ड| एक बेहतरीन फील्डिंग का नमूना तो पेश कर दिया था लेकिन अगर ये थ्रो लग जाता तो बटलर का टाटा बाय बाय हो जाता| क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया कि थ्रो नहीं लगा| मिड ऑन पर हलके हाथों से गेंद को पुश करते ही रन भाग लिया था|
3.4 ओवर (0 रन) कमाल की गेंदबाज़ी बुम्राह द्वारा| एक और बार अंदर की तरफ गेंद को लाया, सामने की तरफ मारा, अंदरूनी किनारा लेकर हवा में उठी थी गेंद जिसके लिए बुमराह आगे गए लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं पाए| बाल बाल बच गए बटलर|
3.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बटलर ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बटलर ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही हुआ|
2.6 ओवर (2 रन) पुल किया लेंथ बॉल को इस बार मिड ऑन की तरफ| रोहित ने बेहतरीन प्रयास करते हुए गेंद को हाफ स्टॉप तो किया लेकिन तबतक बल्लेबाज़ दो रन चुरा चुके थे| कसी हुई गेंदबाजी के साथ साथ बेहतरीन फील्डिंग का भी नमूना देखने को मिला यहाँ पर|19/0 राजस्थान|
2.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकालता हुआ बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और पूरे पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| गैप में गई गेंद फील्डर मौजूद नही| टप्पा खाती हुई बॉल सीमा रेखा के बाहर गई जहाँ से चार रन मिला|
2.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बटकर ने पुल करते हुए 1 रन पूरा किया|
2.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को आगे आकर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई बुमराह के ओवर की समाप्ति| यॉर्कर के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| बटलर ने उसे समझदारी के साथ ब्लॉक करते हुए अच्छी गेंद को सम्मान दिया| 11/0 राजस्थान|
1.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ यशस्वी ने खोला अपना खाता| लेफ्ट खेला था लेकिन बाहरी किनारा लेकर राईट को गई गेंद, गैप मिला और सिंगल हासिल किया|
1.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से सीधे बल्ले का इस्तेमाल किया, मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! पहली बाउंड्री राजस्थान के लिए| जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास| गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
1.2 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस गेंद बटलर के लिए| लॉन्ग ऑन की दिशा में उसे पुश तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद जिसे बटलर ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| अंतिम गेंद पर बटलर ने एक रन लेकर अपने पास स्ट्राइक को रखा|
0.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगती हुई लेग साइड की ओर गई|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर बटलर द्वारा देखने को मिला| ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
0.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली गेंद पर जोस बटलर ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के बाँए ओर से गई सीधे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर जहाँ से मिला चार रन|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...
मुंबई प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंडया, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान प्लेइंग-XI- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान
संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि ये एक नया मैदान और एक नई पिच है| परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करना होगा और इसमें हमें इम्प्रूव करना पड़ेगा| आगे कहा कि अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और सकारत्मक सोच के साथ खेलना होगा| हम हर रोज़ हर मुकाबले को एक अलग तरह से देखते हैं, सामने वाली टीम काफी अच्छी है और हमें उनकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए| टीम में बदलाव पर कहा कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया और हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आये मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है लेकिन हमारे पास कई ऐसे बल्लेबाज़ है जो चेज़ करते हुए टीम को जीत दिलाने में महारथ रखते हैं| टीम में बदलाव के बारे में रोहित ने कहा कि ईशान किशन की जगह आज के मैच में नाथन कूल्टर-नाइल को शामिल किया गया है|
टॉस – संजू सैमसन ने कहा टेल्स लेकिन हेड्स आया, मुंबई ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए दीप दास गुप्ता और अजीत आगरकर दिखे| दास ने कहा कि ये पाटा विकेट है और बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है| लेग साइड थोड़ा बड़ी बाउंड्री है लेकिन पॉइंट का एरिया थोड़ा छोटा है| ये भी बताया कि पिच काफी ज्यादा सूख रही है इस वजह से ग्राउंड्समेन अभी भी इसपर पानी डालते हुए नज़र आ रहे हैं|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के एक और डबल हेडर मुकाबले में हमारे साथ जो कि मुंबई और राजस्थान के बीच दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा है| ये इस लीग का मैच नंबर 24 होगा जो काफ़ी ख़तरनाक होने वाला है| एक ओर जहाँ संजू की सेना ने 5 मुकाबले खेले और उसमे 2 जीतकर 4 अंक अपने नाम कर लिया| तो वहीँ मुंबई की पलटन ने 5 मैच में से 2 को ही अपने पक्ष में कर सकी है| ऐसे में रोहित की आर्मी पर मुकाबला जीतने का बड़ा दवाब होगा लेकिन दवाब से कैसे बाहर आया जाता है ये हिट मैन से बेहतर कौन जान सकता है| ऐसे ही नही मुंबई आर्मी ने 5 बार इस लीग में फ़ाइनल जीता है| वहीँ पहले मुकाबले के बाद से अपने बल्ले से ज़्यादा नही कर सके राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी कि वो किस तरह से अपने टीम को इस मुश्किल प्रस्थिति से बाहर निकालते है| दोनों के पास पॉवर का भंडार तो मौजूद है लेकिन किसका कितना पॉवर मैदान पर एक बार फिर से काम आता है वो देखने वाली बात होगी| हाँ एक बात तो तय है कि अगर यहाँ मुंबई का मिडिल ऑर्डर चल गया तो फिर राजस्थान के गेंदबाज़ों के लिए बचने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा| पोलार्ड, हार्दिक और ईशान की दिख सकती है आज शान| तो तैयार हो जाइये एक बार फिर से हिट मैन शो तो संजू को बड़े-बड़े छक्के और चौके लगाते हुए देखने के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक मंहगे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 13 रन| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|