Shardul Thakur brilliat Inning: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हार के बीच जिन कुछ पहलुओं पर दिग्गजों और फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा हुई, उनमें से एक वह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) भी थे, जिनकी दौरे के लिए अनदेखी की गई थी. हालांकि, गौतम का नीतीश रेड्डी के रूप में चला "गंभीर दांव" काम कर गया. इसी के साथ शार्दूल से जुड़े सवाल भी दफन हो गए, लेकिन यह बॉलर-कम ऑलरांडर न हार ही मानने को राजी है और न ही उनके जज्बे पर इसका रत्ती भर भी असर पड़ा है.
Shardul Thakur who was removed to give chances to some IPL bowlers scoring more than Indian Star batters in Ranji @imAagarkar bro everyone showing you that you are sh*t selector. pic.twitter.com/OBuhpL8Spk
— Ishan's(@IshanWK32) January 23, 2025
वीरवार को अपने घर मुंबई में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन जहां रोहित (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी जहां दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, तो शार्दूल ने इस संकट के समय फिर दिखाया कि फैंस ने उन्हें "लॉर्ड" का तमगा क्यों दिया है.
Jaiswal 4
— Mighty Indian (@theta_3TA) January 23, 2025
Rohit 3
Rahane 12
Shreyas Iyer 11
Shivam Dubey 0
........ Can anyone tell me on which position this lone warrior will be playing in CT-25 ?
.......
Shardul Thakur 51 in 57 #ranjitrophy2025 #Ranjitropy pic.twitter.com/S8N5qCjTFt
कहीं ज्यादा अनुभवहीन टीम के गेंदबाजों के सामने मुंबई की टीम पहली पारी में सिर्फ 33. 2 ओवरों में 120 रन पर सिमट गई, नंबर आठ पर खेलने उतरे शार्दूल ने 57 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से 51 रन की पारी खेलते ड्रेसिंग रूम में बैठे स्टारों को दिखाया कि इस पिच पर बैटिंग की जा सकती थी. यह ठाकूर की अति महत्वपूर्ण पारी रही कि वर्तमान रणजी ट्रॉफी चैंपियंस स्कोर को सौ के पार ले जाने में सफल रहा.
इस पारी के बाद हमेशा की तरह एक बार फिर सोशल मीडिया पर शार्दूल ठाकुर छा गए
The lord Shardul thakur pic.twitter.com/7MODaLCqWE
— MS SPORTS (@IFootcric68275) January 23, 2025
सिर्फ शार्दूल ठाकुर ही जूझ सके, मुंबई सस्ते में सिमटा
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, तो देखते ही देखते उसके टॉप आर्डर की हवा निकल गई. जम्मी-कश्मीर के आकिब नबी और उमर नजीर के आगे स्टार बल्लेबाज जमीं पर आ गिरे. यशस्वी जायसवाल (4), रोहित (3) और हार्दिक तमोरे (7) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. वहीं, अजिंक्य रहाणे (12) और श्रेयस अय्यर (11) भी कुछ खास नहीं कर सके. और जब मुंबई का स्कोर सिर्फ 7 विकेट पर 47 हो गया, तो सब यही बातें कर रहे थे कि मेजबान टीम सौ का आंकड़ा छू भी पाएगी या नहीं? लेकिन ठाकुर ने तनुष कोटियान (26) के साथ मिलकर मुंबई को 120 का स्कोर दिला दिया. आखिरी के दो बल्लेबाज मोहित अवस्थी और कर्ष कोठारी भी खाता नहीं खोल सके. उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने चार-चार, तो आकिब नबी ने दो विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं